Twitter/Tabraiz Shamsi
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज का आगाज 9 जून से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहा है। इस मुकाबले में भारत की कमान पहली बार ऋषभ पंत के हाथों में होगी जो केएल राहुल के सीरीज से बाहर होने के कारण कप्तानी करते नजर आएंगे।
केएल राहुल की गैरमौजूदगी में रुतुराज गायकवाड़ साथी खिलाड़ी ईशान किशन साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। वहीं, गुजरात टाइटन्स को पहले ही सीजन चैंपियन बनाने वाले हार्दिक पांड्या पहले मैच में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करने के लिए बेताब होंगे।
आज के मैच में भारत के स्पिनर युजवेंद्र चहल पर सबकी निगाहें टिकी होंगी जो IPL 2022 में 27 विकेट लेकर पर्पल कैप जीतने में सफल रहे थे। चहल अपनी IPL की फॉर्म को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी रखना चाहेंगे।
दूसरी तरफ साउथ अफ्रीकी टीम पहले मैच के जरिए सीरीज का आगाज जीत से करना चाहेगी। 5 मैचों की इस T20I सीरीज में भारत के कई बड़े सितारे जैसे- रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल शिरकत नहीं कर रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम के लिए मेहमान टीम को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है।
वैसे तो साउथ अफ्रीकी टीम में कई बड़े सितारे हैं जो भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं लेकिन एक गेंदबाज से वाकई भारतीय बल्लेबाजों को बचकर रहना होगा। हम बात कर रहे हैं तबरेज शम्सी की जो इस समय T20I रैंकिंग में नंबर एक पायदान पर हैं।
पिछला साल शम्सी के लिए शानदार रहा। उन्होंने 2021 में 22 T20I मैचों में 5.72 की इकॉनमी रेट से 36 विकेट अपने नाम किए और हसंरगा के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। तबरेज साउथ अफ्रीकी टीम के प्रमुख स्पिनर है और इस सीरीज में उनकी गेंदें भारतीय बल्लेबाजों को खासा तंग कर सकती हैं।