South Africa vs India, 3rd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केप टाउन (Cape Town) में टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. भारत ने तीन मुकाबले की सीरीज का शुरुआती मैच 113 रन से अपने नाम किया था, जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीत दर्ज की शृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली. ऐसे में 11 जनवरी से शुरू होने जा रहा तीसरा टेस्ट निर्णायक साबित होगा. पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज शॉन पोलॉक (Shaun Pollock) ने इस निर्णायक टेस्ट को जीतने वाली टीम ने नाम की भविष्यवाणी की है.
दिनेश कार्तिक के मुताबिक साउथ अफ्रीका का बल्लेबाजी क्रम थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है. टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) के आउट होते ही, टीम परेशानी में आ जाती है. वहीं शॉन पोलॉक ने भी माना कि टीम इंडिया ज्यादा अनुभवी नजर आ रही है. इस मैच में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
शॉन पोलॉक ने कहा, “कंडीशन पर बहुत कुछ निर्भर करेगा. हमने केपटाउन में विभिन्न प्रकार की पिचें देखी हैं. मुझे लगता है कि अनुभव के कारण भारत का पलड़ा भारी है. मैं कभी भी दक्षिण अफ्रीका को कम करके नहीं आंकना चाहूंगा। टीम लड़ना जानती है. इसलिए हम एक शानदार मैच के लिए तैयार हैं.”
भारत की टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), प्रियांक पांचाल, केएल राहुल (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज.
साउथ अफ्रीका की टीम: डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बावुमा, सरेल इर्वी, एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रॉसी वैन डेर डुसैन, जॉर्ज लिंडे, वियान मुल्डर, मार्को जेन्सन, प्रेनेलन सुब्रेयन, क्विंटन डी कॉक, काइल वेरेने, रयान रिकेलटन, कगिसो रबाडा, ब्यूरेन हैंडिक्स, केशव महाराज, लुंगी नगिडी, ग्लेंटन स्टुर्रमन, सिसांदा मगाला, डुआने ओलिवर.