Twitterकटक में खेले जा रहे दूसरे T20I मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की स्विंग गेंदबाजी का जादू देखने को मिला। भुवी ने पावरप्ले में गेंदबाजी करते हुए सउथ अफ्रीका के 3 टॉप आर्डर बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने 3 ओवरों में महज 10 रन खर्च करते हुए रीजा हेंड्रिक्स, ड्वेन प्रिटोरियस और रासी वान दर दुसे का विकेट अपने नाम किए।
भुवनेश्वर ने दूसरे मैच में अपने 4 ओवर के स्पैल में 13 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इस तरह भुवी T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में सैमुअल बद्री और साउदी के साथ नंबर 1 पर पहुंच गए हैं।
T20I में पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट:
- 33 – भुवनेश्वर कुमार
- 33 – सैमुअल बद्री
- 33 – टिम साउदी
- 27 – शाकिब अल हसन
- 26 – जोश हेज़लवुड
- 26 मुस्तफिजुर रहमान
- 26 – मिशेल स्टार्क