विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम आज बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले तीसरे टी20 मैच में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी। वहीं संघर्ष कर रही दक्षिण अफ्रीका के पास सीरीज बचाने का मौका है।
चिन्नास्वामी का छोटा मैदान बल्लेबाजों के लिए मददगार है। टी20 फॉर्मेट में इस मैदान पर बड़े चौके-छक्के देखने को मिलते हैं। गेंदबाजों के लिए ये कड़ी चुनौती होगी। आज के मुकाबले में युवा भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन पर खास नजर रहेगी।
युवा स्पिनर राहुल चाहर जो कि मोहाली टी20 में नहीं खेले थे आज प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं। साथ ही रिषभ पंत के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया जा सकता है। अच्छा प्रदर्शन कर रहे श्रेयस अय्यर को नंबर चार पर खेलते दिख सकते हैं।
IND vs SA Dream11- बेंगलुरू टी20 में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
मौसम की बात करें तो मैच के दौरान बारिश होने की संभावना है।
मैच- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, तीसरा T20I
कहां खेला जाएगा मैच- एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू
मैच का समय- भारतीय समयानुसार रात 7 बजे
लाइव प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD
लाइव स्ट्रीमिंग- हॉटस्टार एप
भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, केएल राहुल, मनीष पांडे, राहुल चाहर, के खलील अहमद
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर / कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, डेविड मिलर, एंडिल फेहलुकवाओ, ड्वाइन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, बेयूर हेंड्रिक, जूनियर डाला, तबरेज शम्सी, ब्योर्न फोर्टुइन, जॉर्ज लिंडे