IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने रफ्तार की नई सनसनी उमरान मलिक के लिए बनाया खास प्लान
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 जून से 5 मैचों की T20I सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
IPL के शानदार सीजन के बाद भारतीय खिलाड़ी अब इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे जिसकी शुरुआत 9 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज से होगी। 5 मैचों की T20I सीरीज का आगाज दिल्ली से होगा और इसके बाद अन्य स्थानों पर मुकाबले खेले जाएंगे।
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी शामिल किया गया है जिन्होंने IPL 2022 में अपनी तूफानी रफ्तार से विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों में खौफ पैदा कर दिया था। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ उमरान की गेंदबाजी को देखना शानदार होगा। हालांकि उमरान का सामना करने के लिए साउथ अफ्रीकी टीम पूरी तरह से तैयार है और टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा का कहना है कि हम उमरान मलिक पर अपनी पैनी नजर रखेंगे।
सीरीज से पहले बावुमा ने कहा, "उमरान मलिक भारतीय टीम के लिए एक रोमांचक तेज गेंदबाजी विकल्प हैं। आईपीएल भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छा रहा है क्योंकि उन्हें सभी तेज गेंदबाजी विकल्प की जानकारी हैं।"
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि साउथ अफ्रीका में हम तेज गेंदबाजों का सामना करते हुए बड़े हुए हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई भी बल्लेबाज 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद का सामना करना पसंद नहीं करता है। जितनी आप तैयारी कर सकते हैं उतनी करेंगे।"
बावुमा ने आगे कहा, "हमारे पास भी ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। लेकिन उमरान मलिक टीम इंडिया के लिए एक विशेष प्रतिभा हैं और मुझे उम्मीद है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने आईपीएल प्रदर्शन को जारी रख पाएंगे।"
COMMENTS