Advertisement

IND vs ENG: श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने कॉन्ट्रैक्ट पर किए साइन, Angelo Mathews भारत-श्रीलंका सीरीज से हटे

IND vs ENG: श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने कॉन्ट्रैक्ट पर किए साइन, Angelo Mathews भारत-श्रीलंका सीरीज से हटे

सीनियर बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने निजी कारणों की बात कहकर भारत के खिलाफ सीरीज से नाम वापस ले लिया है.

Updated: July 7, 2021 5:02 PM IST | Edited By: Arun Kumar
भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच 13 जुलाई से शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज लंकाई खिलाड़ियों और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के साथ विवादों में भी घिरी हुई है. हालांकि श्रीलंका के ज्यादातर क्रिकेटरों ने बोर्ड के साथ अपने नए अनुबंध को साइन कर दिया है. लेकिन सीनियर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) ने इस अनुबंध पर साइन नहीं किए हैं और वह इस सीरीज से हट गए हैं.

सीनियर बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने निजी कारणों से सीरीज से नाम वापिस ले लिया, जबकि श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि चुने गए 30 में से 29 खिलाड़ियों ने अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.

भारत के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज से पहले यह घटनाक्रम हुआ है. चौतीस वर्ष के मैथ्यूज इंग्लैंड का दौरा करके लौटी श्रीलंकाई टीम में नहीं थे. उन्होंने आखिरी बार अप्रैल में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी.

श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा, 'श्रीलंका क्रिकेट घोषणा करता है कि भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए चुने गए 30 में से 29 खिलाड़ियों ने टूर करार पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.' इसमें कहा गया, 'तीस सदस्यीय टीम में चुने गए एंजेलो मैथ्यूज ने निजी कारणों से सीरीज से बाहर रहने की अनुमति मांगी है.'

सूत्रों ने बताया कि मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे सीनियर मैथ्यूज और टेस्ट कप्तान दिमुथ करूणारत्ने को राष्ट्रीय अनुबंध से बाहर रखा गया है. मैथ्यू ने श्रीलंका क्रिकेट प्रशासन को लिखा है कि वह संन्यास की सोच रहे हैं. वह अगले कुछ दिन में संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

सूत्र ने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट ने हर दौरे के आधार पर अनुबंध देने का फैसला किया है. कोई सालाना करार नहीं होंगे क्योकि अभी फौरी जरूरत भारत के खिलाफ सीरीज के लिए खिलाड़ियों के साथ अनुबंध करने की है. खिलाड़ियों को 8 जुलाई तक की समय सीमा दी गई है. पहले इस पर हस्ताक्षर करने से इनकार करने वाले खिलाड़ियों ने भी अब हस्ताक्षर कर दिए हैं.

प्रदर्शन के आधार पर 24 शीर्ष खिलाड़ियों को चार श्रेणियों में अनुबंध दिए गए हैं. छह खिलाड़ियों को A श्रेणी के करार मिले हैं, जिनकी सालाना तनख्वाह 70000 से एक लाख डॉलर के बीच होगी. श्रीलंकाई टीम राष्ट्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर किए बिना इंग्लैंड दौरे पर गई थी.

(इनपुट : भाषा)
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement