Advertisement

IND vs SL: टीम इंडिया को अर्जुना राणातुंगा ने कहा B टीम, इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिखाया आईना

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने कहा कि राणातुंगा को पहले अपनी टीम देखनी चाहिए, जबकि शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम में कई मैच विनर हैं.

IND vs SL: टीम इंडिया को अर्जुना राणातुंगा ने कहा B टीम, इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिखाया आईना
Updated: July 6, 2021 11:59 AM IST | Edited By: India.com Staff

श्रीलंका के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान अर्जुना राणातुंगा (Arjuna Ranatunga) ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी श्रीलंका गई भारतीय टीम को 'B श्रेणी' की टीम कह दिया. इसके बाद क्रिकेट जगत में उनकी आलोचना भी हुई और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने राणातुंगा को ऐसे बयानों से बचने की नसीहत भी दी. अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने भी राणातुंगा को आईना दिखाया है. कनेरिया ने कहा कि उनका यह बयान बेतुका है और उन्होंने सुर्खियों में रहने के लिहाज से यह बयान दिया है.

कनेरिया ने कहा कि बीसीसीआई (BCCI) ने श्रीलंका दौरे पर अपनी टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के शानदार मिश्रण वाली टीम वहां भेजी है और यह भारतीय टीम श्रीलंका की टीम को हराकर लौट सकती है. क्योंकि लंकाई टीम के खेल का स्तर इन दिनों काफी नीचे गिरा है.

पाकिस्तान के इस पूर्व लेग स्पिनर ने कहा, 'यह भारत की B टीम कतई नहीं है. उनकी टीम में 6 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक अपना इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है. लेकिन इनके अलावा इस टीम में शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी हैं, जो भारतीय टीम के लिए खूब खेले हैं.'

कनेरिया अपने यूट्यूब चैनल पर यह चर्चा कर रहे थे. उन्होंने राणातुंग के बयान को बेतुका करार देते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए यह बयान दिया है. लेकिन उनके स्तर के पूर्व खिलाड़ी से ऐसी उम्मीद नहीं की जाती है.'

इसके साथ ही 40 वर्षीय कनेरिया ने राणातुंगा को यह भी कहा, 'पहले वह अपनी टीम और उसके प्रदर्शन को देखें. ऐसा लगता है कि जैसे उसके खिलाड़ी क्रिकेट खेलना ही भूल गए हैं. हाल ही में वह इंग्लैंड दौरे से लौटे हैं और इस दौरे पर उनका क्या हश्र हुआ यह सबने देखा है.'

Advertisement
Advertisement