Advertisement

IND vs SL: स्वदेश लौटते ही बायो सिक्योर बबल में जाएंगे श्रीलंकाई क्रिकेटर

IND vs SL: स्वदेश लौटते ही बायो सिक्योर बबल में जाएंगे श्रीलंकाई क्रिकेटर

श्रीलंका की टीम अपना इंग्लैंड दौरा खत्म कर स्वदेश लौट रही है. लेकिन इंग्लिश खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की चिंताएं बढ़ गई हैं.

Updated: July 6, 2021 4:56 PM IST | Edited By: Arun Kumar
इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खत्म कर स्वदेश लौट रही श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ी कोलंबो पहुंचते ही सुरक्षित बायो बबल में जाएंगे. मंगलवार को जब खबर सामने आई कि इंग्लैंड टीम के 3 क्रिकेटर समेत कुल 7 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, तभी से श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड की चिंताएं बढ़ गई हैं. यहां भारतीय टीम को 13 जुलाई से उसके खिलाफ 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी हैं.

लेकिन चिंताएं इस बात को लेकर हैं कि इंग्लैंड और श्रीलंका ने बीते रविवार को ही अपनी सीरीज का समापन किया है. इसके बाद इंग्लिश टीम के क्रिकेटरों समेत उसके 7 सदस्य इस घातक वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में अगर श्रीलंकाई टीम का कोई सदस्य भी इससे वायरस से संक्रमित निकल जाता है, तो उस स्थिति में भारत-श्रीलंका सीरीज पर भी खतरे के बादल मंडराते दिख सकते हैं. लंकाई टीम आज ही कोलंबो पहुंचेगी.

श्रीलंका क्रिकेट के एक अधिकारी ने बताया, 'श्रीलंकाई टीम आज ही कोलंबो पहुंचेगी और आरटीपीसीआर टेस्ट के बाद दूसरे बबल में जाएगी. रविवार को दौरा खत्म होने के बाद ब्रिटेन में ही टीम का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया.'

उन्होंने कहा, 'भारत के खिलाफ सीरीज शुरू होने में समय नहीं रह गया है तो कोई भी खिलाड़ी घर नहीं जाएगा. बबल से बबल में ही जाएंगे. अगर कोई पॉजिटिव पाया गया तो टेस्ट और पृथकवास और जांच के नियमों का पालन किया जाएगा.' बता दें इंग्लैंड और श्रीलंका की टीमें इंग्लैंड में भी बायो बबल में सीरीज खेल रही थीं. लेकिन बबल में रहने के बावजूद इंग्लिश खिलाड़ियों या सपॉर्ट स्टाफ का इस वायरस से संक्रमित पाया जाना हैरानी भरा है.

इस दौरे पर श्रीलंकाई टीम को 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. वह यहां दोनों सीरीज के 3-3 मैचों में एक भी मैच नहीं जीत पाई. टी20 सीरीज में उसे 3-0 से हार मिली, जबकि वनडे सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद बारिश ने उसे क्लीन स्वीप से बचा लिया.
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement