हनुमा विहारी के शतक, इशांत शर्मा के अर्धशतक से 416 पर ऑलआउट हुआ भारत
मैच में जेसन होल्डर ने पांच विकेट हॉल लेकर अपने टेस्ट करियर में 100 विकेट पूरे किए।
जमैका टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया हनुमा विहारी 111(225) के शतक और इशांत शर्मा की 57 रन की पारी के दम पर 416 रन बनाने में सफल रही। यह विहारी के करियर का पहला टेस्ट शतक और इशांत का पहला टेस्ट अर्धशतक भी है। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 112 रनों की अहम साझेदारी बनी।
पढ़ें:- The Ashes: सलामी बल्लेबाजी से जेसन रॉय की छुट्टी, इस खिलाड़ी को मिली जगह
इस सेशन में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने भी एक कीर्तिमान बनाया। हनुमा विहारी को आउट करने के साथ ही उन्होंने मैच में अपना पांच विकेट हॉल पूरा किया। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में होल्डर के अब 100 विकेट भी पूरे हो गए हैं।
भारत ने लंच के बाद 336/7 से आगे खेलना शुरू किया। मैदान पर 84 रन बनाकर मौजूद हनुमा विहारी लंच के बाद काफी धीमें पड़ गए। वहीं, दूसरे छोर पर इशांत शर्मा वनडे की तर्ज पर तेज गति से रन बनाते हुए नजर आए। वेस्टइंडीज के गेंदबाज इशांत शर्मा का विकेट निकालने के लिए भी जूझते नजर आए।
पढ़ें:- गांगुली बोले- टी20 स्क्वाड से धोनी की गैरमौजूदगी पर मुझे हैरान नहीं
इशांत शर्मा और हनुमा विहारी के बीच मैच में 112 रन की अहम साझेदारी बनी। जिसकी मदद से भारत 400 के स्कोर को पार करने में सफल रहा। 133वें ओवर में विहारी ने अपने करियर का पहला शतक जड़ा। इसके बाद अगले ही ओवर में इशांत शर्मा ने भी अपने करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया।
अर्धशतक पूरा करने के बाद इशांत लापरवाही से बड़ा शॉट लगाने की कोशिश करते नजर आए। जिसके चलते वो क्रेग ब्रेथवेट की गेंद पर कैच आउट हुए। नए बल्लेबाज मोहम्मद शमी बिना खाता खोले ही रहखीम कॉनवेल का शिकार बने। 11वें नंबर पर जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी के लिए आए।
शॉट लगाने के प्रयास में विहारी गेंदबाज जेसन होल्डर की गेंद पर केमार रोच को कैच दे बैठे। इसके साथ ही भारतीय पारी का अंत हुआ और टी की घोषणा भी कर दी गई। मैच में भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने 76 और हनुमा विहारी ने 55 रन की पारी खेली।
Also Read
- मुल्तान के सुल्तान कहे जाने वाले सहवाग के 44वां जन्मदिन पर क्रिकेट दिग्गजों ने दी प्यारी भरी शुभकामनाएं
- 34 साल के गेंदबाज की टीम में वापसी, भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में लिए हैं 434 विकेट
- Duleep Trophy: वेस्ट जोन बना दलीप ट्रॉफी चैंपियन, फाइनल में साउथ जोन को 294 रनों से हराया
- 'अर्शदीप ने आवेश खान को पीछे छोड़ दिया है', मांजरेकर क्यों हुए इस युवा बोलर के फैन
- शमी तो वर्ल्ड कप जाएंगे ही, पूर्व चीफ सिलेक्टर ने क्यों कही यह बात
COMMENTS