
वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई के खिलाफ खेले जा रहे टी20 सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया.
भारतीय टीम में दो बदलावा किए गए हैं. रवींद्र जडेजा की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है. इसी तरह युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया गया है.
भारतीय कप्तान ने युवा वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे पर फाइनल मुकाबले में भरोसा जताया है. वेस्टइंडीज की टीम ने विनिंग कांबिनेशन में कोई बदलाव नहीं किया है. तिरुवनंतपुरम के अपने प्लेइंग इलेवन के साथ ही कीरोन पोलार्ड मुंबई के मैदान में भी उतरेंगे.
भारत का प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी.
वेस्टइंडीज का प्लेइंग इलेवन:
लेंड्ल सिमंस, इविन लुइस, ब्रैंडन किंग, शिमरोन हैटमायर , निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, खैरी पियरे, हेडन वॉल्श, शेल्डन कॉट्रेल, केसरिक विलियम्स.