Windies Cricketभारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 24 ओवरों का खेल हुआ ही था कि बारिश ने खलल डाल दी। बारिश के चलते मैच में लगभग 1 घंटे 30 मिनट का समय खराब हुआ। इसके बाद मैच में करीब 1 घंटे और 30 मिनट की देरी हुई और दोनों टीमों के ओवरों में 10-10 ओवरों की कटौती कर दी गई।
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो सही साबित हुआ। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शुभमन गिल ने भारत को शानदार आगाज दिया और दोनों ने पहले विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की। धवन 58 रन बनाकर हेडन वॉल्श का शिकार बने।
एक बार फिर बारिश ने मैच रोक दिया है। ग्राउंड स्टाफ ने मैदान को कवर्स से ढक दिया है। 20 मिनट तक अगर खेल नहीं शुरु हो पाया तो भारत की पारी यहीं खत्म हो जाएगी। भारत ने अभी तक 36 ओवर में 3 विकेट खोकर 225 रन बना लिए हैं।