×

विराट-रहाणे के अर्धशतकों से 260 रन की बढ़त पर भारत

भारत ने आखिरी सेशन में अपना कोई विकेट नहीं खोया। विराट-रहाणे के बीच 104 रन की साझेदारी बन गई है।

virat kohli ajinkya rahane ICT Facebook

Virat kohli with Ajinkya Rrahane @ Indian Cricket Team/Facebook

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच एंटीगा में खेले जा रहे टेस्‍ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया तीसरे दिन के खेल के बाद मजबूत स्थिति में आ गई है। पहली पारी की आधार पर भारत को 75 रन की बड़ बढ़त मिली, जो भारत की दूसरी पारी के दौरान कप्‍तान विराट कोहली 51(111)और अंजिक्‍य रहाणे 53(140) की नाबाद अर्धशतकीय पारियों के दम पर 260 रन तक पहुंच गई है।

पढ़ें:- एंटीगा टेस्‍ट के तीसरे दिन काली पट्टी बांधकर उतरी टीम इंडिया, ये है वजह

भारत ने पहले इशांत शर्मा के पांच विकेट हॉल की मदद से वेस्टइंडीज को 222 रन पर ऑलआउट किया। जिसके बाद पूरे दिन बल्‍लेबाजी कर 185/3 रन बनाए।

तीसरे दिन की शुरुआत इंग्‍लैंड ने 189/8 से आगे की। विंडीज ने करीब डेढ़ घंटे बल्‍लेबाजी की। लंच से सात ओवर पहले मेजबान टीम ऑलआउट हुई। इस दौरान कप्‍तान जेसन होल्‍डर ने कल के 10 रन से आगे खेलते हुए 39 रन बनाए। मेजबान टीम 74.2 ओवर बल्‍लेबाजी की।

पढ़ें:- KPL 2019: कृष्‍णप्‍पा गौतम 39 गेंद पर जड़ा शतक, साथ ही मैच में झटके 8 विकेट

भारत की तरफ से केएल राहुल और मयंक अग्रवाल बल्‍लेबाजी के लिए आए। पहले सेशन के दौरान तो दोनों बल्‍लेबाज अपना विकेट गंवाने में कामयाब रहे, लेकिन दूसरा सेशन टीम इंडिया के लिए खास नहीं रहा। मयंक अग्रवाल महज 16 रन बनाने के बाद रोस्‍टन चेज की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हुए। इसके बाद नए बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा 25(53) और केएल राहुल 38(85) के बीच दूसरे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी बनी। इस साझेदारी को चेज ने ही तोड़ा।

केएल राहुल बेहद खराब स्‍वीप शॉट खेलते हुए बोल्‍ड हुए। जिसके बाद पुजारा भी जल्‍द ही केमार रोच की गेंद पर बोल्‍ड होकर चलते बने। 81 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद कप्‍तान विराट कोहली और उपकप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने मोर्चा संभाला। दोनों दूसरे सेशन के अंत में बल्‍लेबाजी के लिए आए थे। आखिरी सेशन तक भारत का कोई विकेट नहीं गिरा। इस दौरान दोनों बल्‍लेबाजों ने अपने अर्धशतक पूरे किए।

trending this week