टी-20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में भारत और जिम्बाब्वे की टीम रविवार को आमने-सामने होगी. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को जीत दर्ज करनी ही होगी. मेलबर्न में यह मुकाबला खेला जाएगा.
टीम इंडिया की बात करें तो भारतीय टीम ने अब तक चार मुकाबले में तीन में जीत हासिल की है, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा है. भारत के लिए विराट कोहली तीन अर्धशतक के साथ टॉप परफॉर्मर हैं, वहीं गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने नौ विकेट लिए हैं, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या भी शानदार फॉर्म में हैं. वहीं जिम्बाब्वे की बात करें तो इस टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ करीबी मुकाबले में एक रन से जीत हासिल की थी, वहीं बांग्लादेश के खिलाफ टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा था, ऐसे में टीम इंडिया को इस मैच में सावधान रहना होगा.
हेड टू हेड रिकॉर्ड्स:
हेड हू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों ही टीमें टी-20 मैच में सात बार आमने-सामने हुई हैं. पांच बार टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि दो बार जिम्बाब्वे ने मुकाबला जीता है. भारतीय टीम को 2015 में 10 रन से और 2016 में दो रन से जिम्बाब्वे से हार मिली थी.
वनडे वर्ल्ड कप में भारत और जिम्बाब्वे के बीच नौ मैच खेले गए हैं, जिसमें आठ बार टीम इंडिया को जीत मिली है, एक बार जिम्बाब्वे ने भारत को हराया है.
कब और कहां होगा मुकाबला ?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच मैच रविवार छह नवंबर की दोपहर 1.30 से मैच खेला जाएगा. यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.
कहां होगा प्रसारण ?
इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर किया जाएगा, इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर भी की जाएगी.
भारतीय टीम:
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत
जिम्बाब्वे टीम:
वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, रिचर्ड नगारवा, तेंदई चतरा, आशीर्वाद मुजरबानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, ब्रैड इवांस, क्लाइव मडांडे