Advertisement

India Women Tour of Australia: 6 दिन के क्वॉरंटीन के बाद प्रैक्टिस शुरू करेगी भारतीय टीम

भारतीय महिला टीम सितंबर-अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. यहां टीम तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी.

India Women Tour of Australia: 6 दिन के क्वॉरंटीन के बाद प्रैक्टिस शुरू करेगी भारतीय टीम
Updated: August 10, 2021 6:10 PM IST | Edited By: Arun Kumar

इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय महिला टीम (India Women Tour of Australia) ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारियों में जुट गई है. टीम सितंबर-अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. इस दौरे से पहले महिला टीम ने ट्रेनिंग शिविर के लिए बेंगलुरु में एकत्रित होना शुरू कर दिया है. हालांकि टीम की कई प्रमुख खिलाड़ी इन दिनों इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड लीग में भी हिस्सा ले रही हैं. इस लीग में खेल रहीं सभी खिलाड़ी 22 अगस्त तक बेंगलुरु में जुड़ेंगी, 21 अगस्त तक द हंड्रेड लीग खेली जाएगी.

इस पूर्ण दौरे के लिए टीमों की घोषणा अभी नहीं हुई है लेकिन करीब 30 क्रिकेटरों को मंगलवार शाम तक बेंगलुरु पहुंचने को कहा गया है. खिलाड़ी 6 दिन के क्वॉरंटीन के बाद ट्रेनिंग शुरू करेंगी. अभी इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट में खेल रही हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा को 22 अगस्त तक बेंगलुरु में राष्ट्रीय टीम से जुड़ने को कहा गया है. ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले इन्हें भी छह दिन के क्वॉरंटीन से गुजरना होगा.

ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर खिलाड़ियों को 14 दिन के पृथकवास से गुजरना होगा, जिसके बाद सिडनी में मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा. इस दौरे पर भारत तीन वनडे इंटरनेशनल, एक दिन-रात्रि टेस्ट और तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलेगा.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, 'ऑस्ट्रेलिया में पहले हफ्ते कड़े पृथकवास से गुजरना होगा. इसके बाद टीम को अगले सात दिन ट्रेनिंग की स्वीकृति मिलने की संभावना है, जिसके साथ उनका पृथकवास पूरा होगा.' इंग्लैंड दौरे के बाद यह भारत के लिए एक और महत्वपूर्ण दौरा होगा. भारतीय टीम अगले साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है.

भारतीय टीम के लिए पर्थ के वाका में गुलाबी गेंद का टेस्ट दौरे की सबसे बड़ी चुनौती होगी क्योंकि महिला टीम घरेलू क्रिकेट में भी लाल गेंद से नहीं खेलती है. भारत ने हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए मुकाबला ड्रॉ कराया था, जो लगभग सात साल में टीम का पहला टेस्ट था. भारत को एक दिवसीय और टी20 सीरीज दोनों में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

(इनपुट: भाषा)

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement