×

शार्दुल ठाकुर और कुलदीप सेन ने बरपाया कहर, भारत ए ने न्यूजीलैंड ए को सात विकेट से हराया

न्यूजीलैंड ए ने भारत ए के सामने जीत के लिए 168 रन का लक्ष्य रखा था, भारत ए ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत ए ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

Shardul Thakur

शार्दुल ठाकुर और कुलदीप सेन की धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ए ने न्यूजीलैंड ए को पहले अनऑफिसियल वनडे में सात विकेट से हरा दिया. न्यूजीलैंड ए ने भारत ए के सामने जीत के लिए 168 रन का लक्ष्य रखा था, भारत ए ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत ए ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का दूसरा मैच 25 सितंबर को खेला जाएगा.

इससे पहले इंडिया ए ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. कुलदीप सेन और शार्दुल ठाकुर की धारदार गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड ए की टीम 40.2 ओवर में 167 रन पर ढेर हो गई. माइकल रिप्पन ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए, जो वॉकर ने 36 रन का योगदान दिया. शार्दुल ठाकुर ने 8.2 ओवर में एक मेडन के साथ 32 रन देकर चार विकेट लिए. कुलदीप सेन ने सात ओवर में 30 रन देकर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. कुलदीप यादव को भी एक विकेट मिला.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए की टीम ने पृथ्वी शॉ (17 रन) का विकेट जल्दी गंवा दिया. ऋतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी के बीच 56 रन की साझेदारी हुई. गायकवाड़ ने 41 रन और राहुल त्रिपाठी ने 31 रन की पारी खेली. कप्तान संजू सैमसन ने नाबाद 29 रन और रजत पाटीदार ने नाबाद 45 रन की पारी खेलकर भारत ए को 31.5 ओवर में जीत दिला दी.

इस मैच के हीरो रहे शार्दुल ठाकुर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम इडिया में जगह नहीं दी गई है. टी-20 विश्व कप टीम में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह को तेज गेंदबाज के रूप में जगह दी गई है. वहीं रिजर्व खिलाड़ी के रूप में मो.शमी भी शामिल हैं.

trending this week