Ajinkya Rahane @bcci twitterLatest Cricket News: कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की शतकीय पारी के दम पर इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया ए (India A vs Australia A, 1st Practice match) के खिलाफ 3 दिवसीय प्रैक्टिस मैच के पहले दिन अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 237 रन बनाए. दिन का खेल खत्म होने पर रहाणे 108 रन पर नाबाद लौटे जबकि मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को अभी अपना खाता खोलना है.
इंडिया ए का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला उस समय गलत साबित होता हुआ दिखा जब उसके दोनों ओपनर शुबमन गिल (Shubman Gill) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) 6 रन के कुल स्कोर पर खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे. शुबमन को तेज गेंदबाज माइकल नेसर ने मैच के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर मार्कस हैरिस के हाथों कैच कराया.
South Africa vs England: होटल स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पहला वनडे रद्द
शुबमन जब आउट हुए उस समय इंडिया ए का खाता भी नहीं खुला था. तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर पेसर जैम्स पैटिंसन ने पृथ्वी को विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच करा इंडिया ए को दोहरा झटका दिया. 8 गेंदों का सामना कर शॉ खाता खोले बगैर आउट हुए.
इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों ने तीसरे विकेट पर 34 रन की साझेदारी की. हनुमा को 15 रन के निजी स्कोर पर जैक्सन बर्ड ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. इंडिया ए का 40 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गिर चुके थे. ऐसे में पुजारा को रहाणे का साथ मिला.
वनडे-टी20 में कोहली की जगह रोहित को कप्तान बनाने की जरूरत नहीं: लक्ष्मण
दोनों ने चौथे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी कर कुल स्कोर को 116 रन तक पहुंचाया. पुजारा 140 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पैटिंसन ने हैरिस के हाथों कैच कराया. रहाणे अपनी शतकीय पारी में 228 गेंदों पर 16 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. विकेटकीपर रिद्धिमान साहा खाता खोले बगैर आउट हुए जबकि रविचंद्रन अश्विन भी 5 रन बनाकर चलते बने. कुलदीप यादव ने 15 जबकि उमेश यादव ने 24 रन का योगदान दिया.
ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से पैटिंसन ने 3 जबकि हेड और नेसर ने दो दो वहीं बर्ड ने एक विकेट लिया.