इंडिया ए ने न्यूजीलैंड ए को 64 रनों से हराया, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त
भारत के शाहबाज नदीम ने 4 विकेट झटके।
[caption id="attachment_651132" align="aligncenter" width="628"]
© AFP[/caption]

चौथे अनाधिकारिक वनडे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 64 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट पर 289 का स्कोर बनाया था। जवाब में न्यूजीलैंड ए 45.1 ओवरों में 225 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच 64 रनों से हार गई। न्यूजीलैंड की ओर से जॉर्ज वॉर्कर ने 108 रनों की पारी जरूर खेली लेकिन वह अपनी टीम की हार को टाल नहीं पाए। भारत की ओर से शाहबाज नदीम ने 4 विकेट लिए।
इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। टीम इंडिया का पहला विकेट प्रशांत चोपड़ा (13) के रूप में जल्दी ही गिर गया। लेकिन इसके बाद अभिमन्यू ईस्वरन (83) और अंकित बावने (39) ने दूसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़े। इस दौरान दोनों गेंदबाजों की खूब खबर ली। हालांकि, स्कोर 100 के पार जाने के बाद बावने (39) और ऋषभ पंत (2) जल्दी-जल्दी आउट हो गए और एकाएक टीम इंडिया मुश्किलों में फंसती नजर आई। इसी बीच अभिमन्यु का साथ दीपक हुड्डा ने निभाया और स्कोर को 200 की ओर ले जाने लगे। लेकिन तभी अभिमन्यु 83 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 7 चौके लगाए। लेकिन दीपक हुड्डा नहीं रुके और लगातार स्ट्रोक खेलते रहे। उन्होंने विजय शंकर के साथ एक बार फिर से 45 रनों की साझेदारी निभाई। हुड्डा 59 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े।
आखिरी ओवर में विजय शंकर ने गजब की बल्लेबाजी की और आनन-फानन में स्कोरकार्ड को आगे बढ़ाया। विजय शंकर 33 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए। इस तरह से टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 289 का स्कोर बनाया। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी, सेठ रेंस, और जॉर्ज वोकर ने 1-1 विकेट लिए। वहीं स्कॉट कगलिन ने 2 विकेट झटके। [ये भी पढ़ें: हैदराबाद में बीच मैदान पर हुआ आमिर खान और सहवाग का 'मुकाबला']
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की ओर से जॉर्ज वॉकर के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं सका। वॉकर ने शतक लगाया और 108 रन बनाकर आउट हुए। जबतक वॉकर क्रीज पर थे तो लग रहा था कि न्यूजीलैंड जीत जाएगी लेकिन उनके आउट होते ही पूरी टीम 45.1 ओवरों में 225 रनों पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। टीम इंडिया ने मैच 64 रनों से जीत लिया। भारत की ओर से शाहबाज नदीम ने 4, सिद्धार्थ कौल ने 3 विकेट झटके।
COMMENTS