prithvi shaw © Getty Imagesयुवा ओपनर पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने इंडिया ए की ओर से खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार शतक जड़ दिए हैं। बैंगलोर में जारी इस चार दिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ए की टीम ने पहली पारी में 246 रन बनाए।
कप्तान ब्रैथवेट बोले- पावरप्ले में विकेट गंवाने का खामियाजा भुगतना पड़ा
पृथ्वी 191 गेंदों पर 20 चौकों और 1 छक्के की मदद से 136 रन पर नाबाद हैं जबकि मयंक 159 गेंदों पर 21 चौके और एक छक्का लगाकर दूसरे छोर पर डटे हुए हैं। इंडिया ए ने अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 277 रन बना लिए हैं।
इस तरह इंडिया ए टीम ने 31 रन की बढ़त हासिल कर ली है। अंडर-19 विश्व विजेता टीम के कप्तान पृथ्वी इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। इससे पहले पृथ्वी ने वेस्इंडीज ए के खिलाफ अनाधिकारिक चार दिवसीय मैच में भी सैकड़ा लगाया था।
इस मैच से पहले पृथ्वी ने 12 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 57.36 के औसत से कुल 1,262 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 188 रन रहा है। पृथ्वी ने 12 फर्स्ट क्लास मैचों में 6 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।
गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ ने इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेला था। उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा था।