×

दूसरा वनडे: दक्षिण अफ्रीका ए ने इंडिया ए को दिया 163 रन का लक्ष्य

5 मैचों की अनौपचारिक वनडे सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है

Khaleel-Ahmed

बाएं हाथ के बल्लेबाज जॉर्ज लिंडे (नाबाद 52 रन, 25 गेंद, 1 चौका, 5 छक्के) के तेजतर्रार अर्धशतक और कप्तान टेंबा बावूमा के 40 रन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ए ने 5 मैचों की सीरीज के दूसरे अनौपचारिक वनडे में इंडिया ए के सामने 163 रन का लक्ष्य रखा है।

आउटफील्ड गीला होने के कारण मैच को 21-21 ओवरों का कर दिया गया। इंडिया ए के कप्तान मनीष पांडे ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

दक्षिण अफ्रीका ए ने 5 विकेट पर 162 रन बनाए। मेजबान भारत की ओर से पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाकर मैदान पर उतरी मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के कुल स्कोर में अभी 7 रन ही जुड़े थे कि ओपनर जानेमन मलान को दीपक चाहर ने रनआउट कर दिया।

पढ़ें: छोटे से करियर में बहुत कुछ झेल चुके हैं हार्दिक: पोलार्ड

मलान 9 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हुए। पहले वनडे में शतकीय पारी खेलने वाले दूसरे ओपनर रीजा हेंड्रिक्स इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। उन्हें एक रन के निजी स्कोर पर खलील अहमद ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।

15 रन के कुल स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद कप्तान बावूमा और खाया जोंडो ने पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उठाई। दोनों ने संभलकर खेलते हुए स्कोर को 63 रन तक ले गए। इसके बाद जोंडो को अक्षर पटेल ने बोल्ड कर दिया। जोंडो 20 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए।

पढ़ें: इयोन मोर्गन के धमाकेदार अर्धशतक से क्वार्टर फाइनल में पहुंचा मिडिलसेक्स

बावूमा के रूप में दक्षिण अफ्रीका ने अपना चौथा विकेट गंवाया जिन्हें युजवेंद्र चहल ने रितुराज गायकवाड़ के हाथों कैच कराया। बावूमा ने 33 गेंदों पर 6 चौके लगाए। हेनरिक क्लासेन 27 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें चाहर ने बोल्ड किया। इंडिया ए की ओर से चाहर, खलील, चहल और अक्षर ने एक-एक विकेट लिया।

trending this week