वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने फाइनल स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. रविवार को आईसीसी को खिलाड़ियों की फाइनल सूची सौंपी गई.
ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम से दो खिलाड़ियों को निकालकर स्टैंडबाय में रखा गया है, वहीं भारतीय टीम के 15 सदस्यीय दल में कोई बदलाव नहीं है, सिर्फ रुतुराज गायकवाड़ की जगह यशस्वी जायसवाल को स्टैंडबाय में शामिल किया गया है. यशस्वी जायसवाल के अलावा मुकेश कुमार और सूर्य कुमार यादव स्टैंडबाय खिलाड़ी हैं.
ऑस्ट्रेलिया की टीम में मिच मार्श और मैथ्यू रैनशॉ को स्टैंडबाय खिलाड़ी रखा गया, वहीं हेजलवुड भी 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा है. चोट की वजह से हेजलवुड के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ था.
दोनों टीमों का स्क्वॉड:
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिच मार्श, मैथ्यू रेनशॉ
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (wk)
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव