मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) का कहना है कि पाकिस्तान और भारतीय क्रिकेट (India vs Pakistan Cricket) आपस में खेलने को लेकर बहुत उत्सुक हैं। हालांकि दोनों पड़ोसी देश बीते कुछ वर्षों में सिर्फ आईसीसी टूर्नमेंट में ही खेले हैं। दोनों के बीच द्विपक्षीय सीरीज हुए करीब एक दशक का वक्त बीत चुका है। तब वनडे सीरीज पाकिस्तान ने 2-1 के अंतर से जीती थी और टी20 इंटरनैशनल सीरीज 1-1 से बराबर रही थी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘पाकिस्तान और भारत के क्रिकेटर आपस में खेलना चाहते हैं लेकिन सरकारों के स्तर के मुद्दे खिलाड़ियों के हाथों में नहीं हैं।’
दोनों देशों के बीच राजनीतिक कारणों से क्रिकेट नहीं खेला जाता है। भारत का साफ कहना है कि जब तक पाक प्रायोजित आतंकवाद बंद नहीं होता तब तक आपस में क्रिकेट नहीं हो सकता। इसी वजह से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की इजाजत भी नहीं दी जा सकती।
ससेक्स काउंटी के लिए खेलते हुए भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के साथ अपने रिश्तों पर भी रिजवान ने बात की।
रिजवान ने कहा, ‘मैंने पुजारा से क्रिकेट के बारे में काफी बातें कीं और उनसे काफी कुछ सीखा। खिलाड़ी के तौर पर हम एक-दूसरे से अलग नहीं हैं, हम एक क्रिकेट परिवार का हिस्सा हैं।’
रिजवान ने हाल ही में पुजारा की तारीफ करते हुए कहा था कि काश उनके पास भी इस भारतीय बल्लेबाज जैसी एकाग्रता और ध्यान होता।
उन्होंने कहा, ‘पुजारा बहुत अच्छे इनसान हैं। मैं सही मायनों में उनकी एकाग्रता और ध्यान की तारीफ करता हूं। मुझे लगता है कि इस मामले में मैं यूनिस खान, फवाद आलम और चेतेश्वर पुजारा, इन तीन खिलाड़ियों को बहुत ऊपर मानता हूं।’
पुजारा और रिजवान ने ससेक्स के लिए अपना डेब्यू एक ही मैच में किया। 1 जून को रिजवान का जन्मदिन था और पुजारा ने उन्हें ट्विटर पर बधाई भी दी थी।
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज की बात करें तो यह 8 जून से मुलतान में शुरू होगी।