भारत ने आयरलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में 7 विकेट खोकर 225 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें भारतीय सलामी बल्लेबाज दीपक हुड्डा की शतकीय पारी का सबसे अहम योगदान रहा। हुड्डा ने 57 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 9 चौके जड़े। वहीं, संजू सैमसन ने T20I में अपना पहला अर्धशतक जड़ते हुए 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 77 रनों की पारी खेली।
हुड्डा और संजू के बीच दूसरे विकेट के लिए 176 रनों की साझेदारी की जो भारत की T20I में किसी भी विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। इस साझेदारी के दम पर टीम इंडिया T20I में अपना चौथा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा।
T20I में भारत का सबसे बड़ा स्कोर:-
- 260/5 vs SL, 2017
- 244/4 vs WI, 2016
- 240/3 vs WI, 2019
- 225/7 vs IRE, 2022
इस मैच में एक तरफ जहां हुड्डा और संजू ने कमाल किया तो वहीं, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल और हर्षल पटेल अपना खाता भी नहीं खोल सके। तीनों बल्लेबाज पहली ही गेंद पर गोल्डन डक का शिकार हुए। इस तरह T20I इतिहास में एक अनोखा रिकॉर्ड बन गया। दरअसल, T20I के इतिहास में ये पहली बार है जब किसी टीम ने 3 बल्लेबाजों के बिना खाता खोले आउट होने के बावजूद 200 से ज्यादा रनों का स्कोर खड़ा किया है। ये कारनामा करने वाली भारत पहली टीम बन गई है।
आयरलैंड में सर्वाधिक T20I स्कोर:-
- 252/3 SCO vs NED, डबलिन 2019
- 225/7 IND vs आयरलैंड, डबलिन 2022 *
- 213/4 IND vs आयरलैंड, डबलिन 2018
- 208/5 IND vs आयरलैंड, डबलिन 2018