Advertisement
IND vs NZ: टीम इंडिया ने मचाई ऐसी तबाही, पाकिस्तान का रिकॉर्ड हुआ धराशायी
भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रन से हराया. इसके साथ ही उसने पाकिस्तान का पांच साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
अहमदाबाद: भारत ने न्यूजीलैंड को अहमदाबाद में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनैशनल मुकाबले में 168 रन से मात दी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के बड़े विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया. टी20 इंटरनैशनल में यह किसी टेस्ट खेलने वाली टीम की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था. सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान ने साल 2018 में वेस्टइंडीज को 143 रन से हराया था. पाकिस्तान ने पांच विकेट पर 203 रन बनाए थे और जवाब में वेस्टइंडीज सिर्फ 60 रन पर ऑल आउट हो गई थी.
भारत की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कमाल की सेंचुरी लगाई. गिल ने सिर्फ 63 गेंद पर 126 रन की धमाकेदार पारी खेली. उनकी पारी की मदद से भारत ने चार विकेट पर 234 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड 66 रन पर सिमट गया.
गेंदबाजी की बात करें तो कप्तान हार्दिक पंड्या सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 16 रन देकर चार विकेट लिए. वहीं उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और शिवम मावी को भी दो-दो सफलताएं मिलीं. पंड्या को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि वह मैदान पर फैसले लेते समय आमतौर पर अपने मन की सुनते हैं. पांड्या ने कहा, ‘मैंने हमेशा इसी तरह खेल खेला है। मैं स्थिति को समझकर समय की जरूरत के हिसाब से फैसला करता हूं.’ पंड्या ने कहा, 'वह प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतकर खुश हैं लेकिन इस दौरान कई ऐसे प्रदर्शन थे जो लाजवाब थे. मैन ऑफ द सीरीज का खिताब और ट्रॉफी पूरी टीम और सपॉर्ट स्टाफ को जाता है.'
COMMENTS