रोहित शर्मा की जगह लेने की काबिलियत रखते हैं मयंक अग्रवाल: एरोन फिंच
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच दर्शकों के बीच खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज मैचों में बिना सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के खेलने उतरेगी। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच का कहना है कि भारत के पास रोहित की जगह लेने के लिए मयंक अग्रवाल समेत कई बेहतरीन बल्लेबाज है।
रोहित हमैस्ट्रिंग इंजरी के कारण टीम से बाहर हैं। उन्हें ये चोट आईपीएल के दौरान थी। उनकी गैर मौजूदगी में मयंक शिखर धवन के साथ पारी की शुरूआत कर सकते हैं।
मैच से पहले वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान फिंच ने कहा, ‘‘वो (रोहित) बेहतरीन खिलाड़ी है और हमारे खिलाफ काफी कामयाब भी रहा है। रोहित की चोट दुर्भाग्यपूर्ण है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आप हमेशा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना चाहते हैं लेकिन उसकी जगह जो भी लेगा, शायद मयंक जो खुद भी शानदार फार्म में है। उसकी जगह लेने के लिए भारत के पास मयंक के रूप में एक और बेहतरीन खिलाड़ी है।’’
Virat Kohli सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर, उन्हें आउट करने के लिए करनी होगी मशक्कत: Aaron Finch
चोटिल ऑलराउडंर मिशेल मार्श की गैर मौजूदगी के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान अपनी टीम से संतुष्ट हैं। उनके पास मार्श, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस के रूप में तीन ऑलराउंडर हैं। उन्होंने कहा,‘‘हमारी टीम इस समय काफी संतुलत है। मैक्सवेल टी20 क्रिकेट में कमाल कर सकता है और उसकी गेंदबाजी में काफी सुधार आया है। स्टोइनिस ने भी अनुभव के साथ डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी सीख ली है।’’
कोरोना महामारी के बीच बायो सिक्योर बबल में हो रहे क्रिकेट के दौरान फिंच ने खिलाड़ियों की देखभार और उनके वर्कलोड मैनेजमेंट पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ये ध्यान देना जरूरी है कि वो शारीरिक और मानसिक रूप से कैसा महसूस कर रहे हैं। सभी की तैयारियां और कार्यभार अलग है और उनका मैनेजमेंट जरूरी है।’’
इस सीरीज के दौरान स्टेडियमों में सीमित संख्या में दर्शकों की वापसी होगी जिसे लेकर फिंच काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आखिरी बार हमने लंबे समय पहले दर्शकों के सामने खेला था। हम काफी रोमांचित हैं और इसके लिए लोगों ने काफी मेहनत की है।’’
Also Read
- EXCLUSIVE: महेश पिथिया को खुद को अश्विन का डुप्लीकेट कहलाना पसंद नहीं, टेस्ट खेलना सपना
- IND VS AUS: इन दो दिग्गजों के बीच होगी जबरदस्त जंग, काफी शानदार है आंकड़ें
- IND VS AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल, हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, कब और कहां देखें ?
- इयान चैपल ने कहा, टेस्ट सीरीज में भारत को इस खिलाड़ी की कमी खलेगी, ऑस्ट्रेलिया की रातों की नींद उड़ जाती
- मैं चाहता हूं- पहले दिन से गेंद टर्न हो, रवि शास्त्री की बात बढ़ाएगी कंगारू टीम की परेशानी
COMMENTS