Advertisement

भारत के पास मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की जगह लेने वाले गेंदबाज हैं: ब्रेट ली

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रेट ली को लगता है कि भारत अगले 10, 15 या 20 सालों तक अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।

भारत के पास मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की जगह लेने वाले गेंदबाज हैं: ब्रेट ली
Updated: August 2, 2021 5:21 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि भारतीय तेज गेंदबाजी अटैक में इतनी प्रतिभा है कि वो मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे शीर्ष गेंदबाजों की जगह ले सकें।

ऑस्ट्रेलिया के इस महान खिलाड़ी को लगता है कि हाल के सालों में भारत की सफलता के लिए बेंच स्ट्रेंथ महत्वपूर्ण रही है। ली ने कहा, ‘‘भारतीय गेंदबाजी अटैक के बारे में मैं एक शब्द कह सकता हूं कि वे शानदार हैं।’’

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट से कहा, ‘‘उनके पास अनुभवी गेंदबाज हैं और कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी हैं। उनके गेंदबाजों के पास अच्छी गति है और वे उत्साह और आत्मविश्वास से भरे हैं। युवा गेंदबाज शमी और और बुमराह की जगह लेने के लिए तैयार है। ये ऐसी चीज है जिससे भारत अगले 10, 15 या 20 सालों तक अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।’’

भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के पहले आयोजन में फाइनल में जगह बनाने के बाद 2021-23 सीजन का आगाज चार अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से करेगी।

ली ने कहा, ‘‘एक टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए बेंच स्ट्रेंथ महत्वपूर्ण है और ऑस्ट्रेलिया में भारत का प्रदर्शन इसका प्रमाण है। टीमें अब सिर्फ 11 खिलाड़ियों से नहीं बनती है।। उसके लिए 16-17 खिलाड़ियों के अलावा कुछ अन्य खिलाड़ी भी होने चाहिये जो किसी भी समय विश्व स्तर के मैचों के लिए तैयार हो।’’

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement