Indian cricket team © Getty Imageआज सर डॉन ब्रैडमेन की 110वीं जयंती है। इस मौके पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रे इलिंगवर्थ का कहना है कि भारत के पास इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने का ये सुनहरा मौका है।
आनंद बाजार पत्रिका से बातचीत के दौरान रे इलिंगवर्थ ने कहा, “भारत ने बर्मिंघम और लॉर्ड्स में इंग्लैंड की टीम के सामने हार का सामना करने के बाद नॉटिंघम में अच्छी वापसी की है। अगर वो बाकी के दो मैच जीत लेता है तो सीरीज अपने नाम करने में सफल होगा। अगर विराट कोहली ये करानामा कर पाते हैं तो वो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर लेगे।”
ब्रैडमैन की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 1936-37 में एशेज सीरीज में इंग्लैंड से उसके घर में ही 0-2 से पिछड़ गई थी, लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया सीरीज को 3-2 से जीतने में कामयाब रहा।
रे इलिंगवर्थ ने कहा, “भारत के पास दुनिया के महान बल्लेबाज ब्रैडमैन की सफलता को दोहराने का अच्छा मौका है। भारत ने यह बता दिया है कि वह यहां क्रिकेट खेलने आया है। ट्रैंट ब्रिज मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में जीत हासिल कर उसने बता दिया है कि वो वापसी कर सकते हैं।”
रे ने कहा, “मैं कहूंगा की सीरीज 50-50 है और ट्रैंट ब्रिज में जीत के बाद भारत के पास वो करने का मौका है जो अभी तक सिर्फ 1936-37 में ब्रैडमैन की टीम ने किया था। उसके बाद अभी तक कोई भी टीम नहीं कर सकी।, लेकिन मैं अभी भी कहूंगा कि दोनों टीमों के सीरीज जीतने की बराबर संभावनाएं हैं। इंग्लैंड को ट्रैंट ब्रिज में खेले गए अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। वहीं भारत जीत के बाद आत्मविश्वासी होगा।”