ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 444 रनों का टारगेट दिया है जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने पहले शुभमन गिल का 8वें ओवर में विकेट गंवाया और फिर कप्तान रोहित भी 20वें ओवर में चलते बने. रोहित 92 रनों के टीम स्कोर पर आउट हुए और अपने अर्धशतक से 7 रन दूर रह गए. रोहित को नाथन लॉयन ने अपना शिकार बनाया. पवेलियन लौटने से पहले भारतीय कप्तान ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर 51 रनों की साझेदारी की.
रोहित के मैदान से बाहर जाने के बाद सारा दारोमदार चेतेश्वर पुजारा पर था लेकिन अगले ही ओवर में वह भी 27 रन बनाकर चलते बने. पुजारा पैट कमिंस की शॉर्ट गेंद को गाइड करने गए और विकेट के पीछे खड़े कीपर एलेक्स कैरी को कैच दे बैठे. पुजारा इस गेंद को आसानी से छोड़ सकते थे लेकिन थर्ड मैन की दिशा में गेंद को भेजने के चक्कर में आउट हो गए. पुजारा के बल्ले से बारीक किनारा लेते हुए गेंद कैरी के दस्तानों में चली गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने दो सेट बल्लेबाज रोहित और पुजारा को महज 1 रन के भीतर पवेलियन भेज दिया.
दो बड़े बल्लेबाजों के विकेट 1 रन के भीतर गिरने से डगआउट में बैठे कोच राहुल द्रविड़ भी टेंशन में आ गए. द्रविड़ का फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनके चेहरे पर तनाव साफ देखा जा सकता है.
पुजारा भारत की पहली पारी में भी फ्लॉप रहे थे. उनके बल्ले से सिर्फ 14 रन निकले थे. इंग्लैंड में पिछले कई महीनों से काउंटी क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले पुजारा से फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने फाइनल मैच की दोनों पारियों में निराश किया.