Advertisement
टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग में नहीं बनी है नंबर-1, कारण जानकर हैरान रह जाएंगे आप
कोलकाता वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 50 रनों से हराया
ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद ताजा आईसीसी रैंकिंग में टीम इंडिया दूसरे नंबर पर बरकरार है। हालांकि टीम के प्वॉइंट पहले नंबर पर मौजूज दक्षिण अफ्रीका के बराबर हो गए हैं लेकिन डेसिमल (दशमलव) के आधार पर भारत दक्षिण अफ्रीका से पीछे है। इस तरह भारत आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर ही बना हुआ है। रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के 119.1400 प्वॉइंट हैं। जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद भारत के 119.1277 प्वॉइंट हैं। साफ है भारत डेसिमल के आधार पर दक्षिण अफ्रीका से थोड़ा पीछे है। एम एस धोनी ने फिर दिखाई चीते सी फुर्ती, मैक्सवेल को किया स्टंप आउट: देखिए वीडियो
हालांकि अगर भारत इंदौर में खेला जाने वाला तीसरा वनडे मैच जीत लेता है तो वो आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 बन जाएगा लेकिन कोलकाता वनडे जीतने के बाद भारत अभी भी दूसरे नंबर पर ही है। कोलकाता वनडे के बाद इस तरह की खबरें सामने आ रहीं हैं कि भारत आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 बन गया है लेकिन नंबर-1 बनने के लिए भारत को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका पहले, भारत दूसरे, ऑस्ट्रेलिया तीसरे, इंग्लैंड चौथे, न्यूजीलैंड पांचवें, पाकिस्तान छठे, बांग्लादेश सातवें, श्रीलंका आठवें, वेस्टइंडीज 9वें, अफगानिस्तान 10नें, जिम्बाब्वे 11वें और आयरलैंड की टीम 12वें नंबर पर मौजूद है।
आपको बता दें कि कोलकाता में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 50 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम सिर्फ 202 रनों पर ही सिमट गई और मुकाबले को 50 रनों से हार गई। दोनों देशों के बीच सीरीज का तीसरा मैच रविवार को इंदौर में खेला जाएगा।
COMMENTS