Advertisement
ICC ने जारी की ताजा वनडे रैंकिंग, भारत के लिए खतरा बना पाकिस्तान
न्यूजीलैंड 124 अंक के साथ टॉप पर है जिसने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया। इंग्लैंड 119 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।
जिम्बाब्वे को उसी के घर में 3-0 से हराने के बाद ताजा वनडे रैंकिंग में भारत ने तीसरे नंबर पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। टीम इंडिया के 111 रेटिंग पाइंट हैं। वहीं, नीदरलैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ करने के बाद पाकिस्तान 107 रेटिंग पाइंट के साथ चौथे पायदान पर है। न्यूजीलैंड 124 अंक के साथ टॉप पर है जिसने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया। इंग्लैंड 119 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।
भारत को अब 6 अक्टूबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। दूसरी ओर पाकिस्तान इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 विश्व कप के बाद एक ही वनडे खेलेगा ।
न्यूजीलैंड टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया से हारने पर उसे शीर्ष स्थान इंग्लैंड को गंवाना पड़ सकता है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया जीतता है तो पाकिस्तान की जगह चौथे स्थान पर पहुंच सकता है।
The #1 spot on the @MRFWorldwide ICC Men's ODI Team Rankings is now within sight for two white-ball powerhouses.
Details ?https://t.co/F6oHuYuicK
— ICC (@ICC) August 23, 2022
COMMENTS