दुबई: इंग्लैंड को वनडे इंटरनैशनल सीरीज के पहले मैच में 10 विकेट से करारी शिकस्त देने का रोहित शर्मा की टीम को बड़ा फायदा हुआ है। भारत आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से आगे निकल गया है। भारत ने 50 ओवर के इस मुकाबले को सिर्फ 18.4 ओवरों में ही अपने नाम कर लिया था। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 19 रन देकर छह विकेट लिए।
बुमराह और मोहम्मद शमी की खतरनाक गेंदबाजी के सामने जोस बटलर की कप्तानी वाली बुरी तरह असफल रही। इंग्लैंड की टीम 25.2 ओवर में सिर्फ 110 रन बनाकर सिमट गई। इसके बाद रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने भारत को आसान जीत दिला दी। रोहित ने नाबाद 76 और धवन ने 31 रन की नाबाद पारी खेली।
इस बड़ी जीत के साथ ही भारत आईसीसी की वनडे इंटरनैशनल टीम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। इस मैच से पहले भारत 105 अंकों के साथ चौथे स्थान पर था लेकिन अब उसके 108 अंक हो गए हैं। उसने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है जिसके 106 अंक हैं।
न्यूजीलैंड अब भी इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। उसके 126 अंक हैं और वहीं इंग्लैंड 122 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।