×

2023 में भारत में होगा वर्ल्ड कप, 2021 में खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी

2018 एशिया कप भारत में नहीं करवाएगी बीसीसीआई-सूत्र

2011 वर्ल्ड कप भारत ने जीता था © Getty Images
2011 वर्ल्ड कप भारत ने जीता था © Getty Images

टीम इंडिया के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बेहद ही बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप भारतीय सरजमीं पर ही खेला जाएगा। इसके अलावा जिस चैंपियंस ट्रॉफी को बंद करने की खबरें चल रही थी वो भी साल 2021 में भारत में ही खेली जाएगी। आपको बता दें भारत में चौथी बार क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इससे पहले साल 1987, 1996 और 2011 वर्ल्ड कप भी भारत में आयोजित हो चुका है। साल 2011 में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया था और वो पहली टीम बनी थी जिसने अपनी घरेलू सरजमीं पर वर्ल्ड कप जीता था।

भारत में क्यों होगा वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी
साल 2011 वर्ल्ड कप जो कि भारत में खेला गया था उसे रिकॉर्ड तोड़ सफलता मिली थी। ये वर्ल्ड कप भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने मिलकर किया था। साल 1987 में भारत और पाकिस्तान ने मिलकर इसका आयोजन किया था। भारत में हुए सफल आयोजन और रिकॉर्डतोड़ टीआरपी को देखते हुए ही आईसीसी ने ये फैसला किया है। साथ ही इसी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी को भी भारत में ही 2021 में आयोजित करने पर मुहर लगी। हिंदी चैनल एबीपी न्यूज की मानें को बीसीसीआई की एसजीएम में भी इस मुद्दे की चर्चा हुई। अभी हाल ही में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल तक सफर तय किया था जहां उसे पाकिस्तान ने 180 रनों से हराकर खिताब जीता था।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/indias-two-day-warm-up-game-in-south-africas-tour-cancelled-668436″][/link-to-post]

एशिया कप 2018 भारत में नहीं होगा
आपको बता दें बीसीसीआई की एसजीएम में ये भी फैसला लिया गया कि 2018 में होने वाला एशिया कप भारत में नहीं होगा। दरअसल बीसीसीआई पाकिस्तान के साथ कोई मैच नहीं खेलना चाहती और इसी के चलते उसने एशिया कप को भारत से बाहर देने का मन बना लिया है। खबरें हैं कि बीसीसीआई अगले चार सालों तक पाकिस्तान के खिलाफ कोई सीरीज नहीं खेलेगी।

trending this week