Advertisement

टीम इंडिया पर कोविड का कहर: रवि शास्त्री का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद टीम के चार सदस्य आइसोलेशन में गए

बीसीसीआई ने रविवार को जारी बयान में बताया कि टीम से मुख्य कोच रवि शास्त्री का कोविड रेपिड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद सपोर्ट स्टाफ के चार सदस्यों को आइसोलेट किया गया।

टीम इंडिया पर कोविड का कहर: रवि शास्त्री का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद टीम के चार सदस्य आइसोलेशन में गए
Updated: September 5, 2021 3:28 PM IST | Edited By: India.com Staff

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा जब टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का शुरुआती कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया।

जिसके बाद सपोर्ट स्टाफ के चार सदस्यों- प्रमुख कोच शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun), फील्डिंग को आर श्रीधर (R Shridhar) और फीजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल (Nitin Patel) को आइसोलेशन में भेजा गया है।

बीसीसीआई ने तुंरत इन चारों सदस्यों को बाकी टीम से अलग आइसोलेशन में भेज दिया है। जहां उनका RT-PCR टेस्ट करवाया जाएगा।

दरअसल रैपिड लेटरल फ्लो टेस्ट उन लोगों के लिए होता है जिनमें कोरोनावायरस (COVID-19) के लक्षण नहीं हैं। अगर आपमें COVID-19 के लक्षण हैं, तो आपको एक पीसीआर परीक्षण करने की आवश्यकता होगी।

बोर्ड द्वारा जारी किए आधिकारिक बयान के मुताबिक, "बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने कल शाम शास्त्री का लेटरल फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर कोच शास्त्री, बॉलिंग कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल को आइसोलेट कर दिया है।"

बयान में कहा गया, "उनका आरटी-पीसीआर परीक्षण हुआ है और वो टीम होटल में रहेंगे और टीम इंडिया के साथ तब तक यात्रा नहीं करेंगे जब तक कि मेडिकल टीम से पुष्टि नहीं हो जाती।"

बोर्ड ने आगे कहा, "टीम इंडिया के बाकी सदस्यों के दो रेपिट टेस्ट हुए हैं- एक कल रात और दूसरा आज सुबह। नकारात्मक COVID रिपोर्ट आने पर उन सभी सदस्यों को ओवल में चल रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन के लिए आगे बढ़ने की अनुमति दी गई।"

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement