न्यूजीलैंड के दौरे पर टी20 सीरीज में नए कीर्तिमान बना रही टीम इंडिया के लिए भारत से बुरी खबर आई है। भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी चोट से पूरी तरह ना उबर पाने की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने शनिवार को जारी किए गए आधिकारिक बयान में इसकी सूचना दी।
बोर्ड के बयान के मुताबिक, “टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वो NCA हेड फिजियो आशीष कौशिक और स्पाइनल सर्जन डॉक्टर जेम्स एलीबोन के साथ लंदन गए थे। हार्दिक पूरी तरह फिट होने तक नेशनल क्रिकेट अकादमी में रीहैब से गुजरेंगे।”
बता दें कि पांड्या को न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाले टी20 स्क्वाड में नहीं रखा गया था और वनडे सीरीज के लिए भी उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई थी। पांड्या की गैर मौजूदगी युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे के लिए सुनहरा मौका बन गई है। जिसका वो पूरा फायदा उठाना चाहेंगे।
रिषभ पंत को टीम से बाहर किए जाने पर भड़के सहवाग; कहा- वो मैचविनर है तो उसे खिलाते क्यों नहीं
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 फरवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। पहला मैच 21 तारीख को वेलिंगटन में खेला जाएगा और दूसरा मैच 25 फरवरी से 4 मार्च तक क्राइस्टचर्च में आयोजित होगा।