×

भारत-अफगानिस्तान टेस्ट: पहले दिन भारत का स्कोर 6 विकेट पर 347 रन

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा टेस्ट मैच बारिश की वजह से रोका गया है।

Afghanistan players celebrating wicket

भारत के खिलाफ बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपना पहला टेस्ट खेलने उतरी अफगानिस्तान के स्पिनरों को भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर थकाया और रन भी बटोरे। हालांकि दिन के आखिरी सत्र में वापसी करते हुए भारत के चार विकेट चटका दिए। मेजबान टीम ने दिन का अंत 78 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 347 रनों के साथ किया।दिन का खेल खत्म होने तक हार्दिक पांड्या 10 और रविचंद्रन अश्विन सात रन बनाकर विकेट पर खड़े हुए हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान की स्पिन तिगड़ी- राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोबम्मद नबी की जमकर धुनाई की उनके टेस्ट क्रिकेट में अनुभवहीन होने का फायदा उठाया। शिखर धवन और मुरली विजय ने पारी की शुरुआत की और पहले सेशन में बिना कोई विकेट खोए 158 रन बना लिए थे।

मैच के पहले सत्र में शतक लगाने वाले धवन पहले भारतीय

धवन किसी भी टेस्ट मैच के पहले दिन पहले सेशन में शतक जड़ने वाले भारत के पहले और दुनिया के छठे बल्लेबाज बने।  तेज गेंदबाज यमिन अहमदजाई ने स्लिप में धवन को नबी के हाथों कैच कर अफगानिस्तान को पहला टेस्ट विकेट दिलाया। विजय और धवन ने पहले विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी की। धवन ने 96 गेंदों में 19 चौके और तीन छक्कों की मदद से 107 रन बनाए।

बारिश ने मैच में डाली खलल

दूसरा सत्र खत्म होने के कुछ देर पहले ही बारिश आ गई। विजय उस समय अपने 12वें शतक से चार रन दूरे थे। मैच खत्म होने से कुछ देर पहले बारिश रूकी और विजय ने आते ही अपना शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के बाद वफादार की गेंद पर 280 के कुल स्कोर पर बोल्ड हो गए। विजय ने 153 गेंदों में 15 चौके और एक छक्के की मदद से शतकीय पारी खेली। राहुल भी अर्धशतक पूरा करने के बाद 284 के कुल स्कोर पर अहमदजाई का दूसरा शिकार बने।

कप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने धीमी बल्लेबाजी की लेकिन मेहमान टीम को हावी नहीं होने दिया। राशिद की गुगली रहाणे के पैड पर लगी लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया। राशिद ने रिव्यू लिया और अपना पहला टेस्ट विकेट रहाणे के रूप में हासिल किया। रहाणे ने 45 गेंदों में 10 रन बनाए।

पुजारा को मुजीब ने अपना पहला टेस्ट शिकार बने। पुजारा ने 52 गेंद में छह चौकों की मदद से 35 रन बनाए। दिनेश कार्तिक रन आउट हो गए। राशिद ने एक विकेट लेने के लिए 26 ओवर फेंके और 120 रन दिए। मुजीब ने 14 ओवरों में 69 रन देकर एक विकेट लिया।

trending this week