Advertisement

सिडनी वनडे: ऑस्ट्रेलिया टीम का एलान, 9 साल बाद सिडल की वापसी

सिडनी वनडे: ऑस्ट्रेलिया टीम का एलान, 9 साल बाद सिडल की वापसी

तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम ग्यारह की घोषणा कर दी है। तेज गेंदबाज पीटर सिडल की लगभग 9 साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है।

Updated: January 11, 2019 11:02 AM IST | Edited By: Viplove Kumar

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम ग्यारह की घोषणा कर दी है। तेज गेंदबाज पीटर सिडल की लगभग 9 साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज शनिवार (12 जनवरी) से होने जा रहा है। पहला वनडे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज का आखरी मुकाबला इसी मैदान पर खेला गया था। बारिश की वजह से मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर 71 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर हराया।

सिडनी में खेले जाने वाले पहले वनडे से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया गया। तेज गेंदबाज पीटर सिडल को अंतिम ग्यारह में जगह दी गई है। कप्तान एरोन फिंच ने प्लेइंग इलेवन की करते हुए इस बात की जानकारी दी। तेज गेंदबाज सिडल ने नवंबर 2010 में श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था।

पीटर सिडल के अलावा जाय रिचर्ड्सन, जेसन बेहरनडॉर्फ, और नाथन लियोन पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी। विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी कप्तान एरोन फिंच के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे।

ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग इलेवनः

एरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टाइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन लियोन, पीटर सिडल, जाय रिचर्ड्सन, जेसन बेहरनडॉर्फ।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement