एम एस धोनी ने कप्तान विराट कोहली को 'शिखर' पर पहुंचाया!
चेन्नई वनडे में जीत हासिल कर विराट ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड
चेन्नई वनडे में जीत हासिल कर विराट कोहली ने एम एस धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया और ये रिकॉर्ड तोड़ने में खुद एम एस धोनी ने विराट कोहली की मदद की। दरअसल चेन्नई वनडे में जीत हासिल कर विराट ने कप्तान के तौर पर तीनों फॉर्मेट में लगातार 10वीं जीत हासिल की। इस तरह विराट ने धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिनके नाम लगातार 9 जीत थी। कप्तान के तौर पर विराट की इस कामयाबी की स्क्रिप्ट खुद एम एस धोनी ने अपने बल्ले से लिखी। एक समय टीम इंडिया मुश्किल हालात में फंसी थी, उसने 5 विकेट सिर्फ 87 रन पर गंवा दिए थे। ऐसे वक्त पर धोनी ही थे जिन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ टीम इंडिया को ना सिर्फ संभाला बल्कि उसे बड़े स्कोर की ओर भी ले गए।
एम एस धोनी ने चेन्नई वनडे में 88 गेंद में 79 रनों की पारी खेली। छठे विकेट के लिए उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ 118 रनों की साझेदारी की। एम एस धोनी आखिरी ओवर तक विकेट पर टिके रहे और उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के साथ भी 72 रनों की तेज तर्रार साझेदारी कर टीम इंडिया को 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 281 रनों तक पहुंचाया।India cricket cool captain MS DHONI
My hero MSD pic.twitter.com/8HypNRhoTY — Ranaravi (@Ranarav76953302) September 18, 2017
Some things never change, MS Dhoni - Captain Forever #INDvAUS pic.twitter.com/41kqKPuovX — Abhijeet (@TheYorkerBall) September 18, 2017फील्डिंग के वक्त भी एम एस धोनी ने गेंदबाजों को संभाला और उनके लिए फील्डिंग सेट की। धोनी भले ही कप्तान ना रहे हों लेकिन वो चेन्नई वनडे के दौरान विराट कोहली और युवा गेंदबाजों को सलाह देते दिखे। खुद कप्तान विराट कोहली मानते हैं कि भले ही धोनी ने कप्तानी छोड़ दी है लेकिन धोनी हमेशा उनके और टीम इंडिया के कप्तान बने रहेंगे।
Also Read
- विराट कोहली ने नया फोन खोने पर जाहिर किया दर्द, जोमैटो का मजेदार कमेंट हुआ वायरल
- विराट कोहली ने नागपुर टेस्ट से पहले खोया नया फोन, ट्ववीट कर दी जानकारी, सोशल मीडिया पर आया यह रिएक्शन
- IND vs AUS: विराट कोहली लगा सकते हैं इन 3 रिकॉर्ड्स पर निशाना
- क्या विराट कोहली का बल्ला तय करेगा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का नतीजा, जान लीजिए आंकड़े
- धोनी से मिले 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल, तस्वीर शेयर कर 'माही' के लिए लिखी यह बात
COMMENTS