×

46 गेंद में शतक ठोंकने वाले के एल राहुल को मिलेगा टी20 सीरीज में मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में प्लेइंग इलेवन में नहीं मिली थी जगह

© AFP
© AFP

वैसे तो के एल राहुल टीम इंडिया की टेस्ट टीम के रेगुलर ओपनर हैं लेकिन उनके नाम टी20 क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज और दुनिया का दूसरा सबसे तेज टी20 शतक भी है। जी हां के एल राहुल ने 2016 अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में सिर्फ 46 गेंद में शतक ठोक दिया था। के एल राहुल से तेज शतक द.अफ्रीका के रिचर्ड लीवी ने लगाया है। उन्होंने 45 गेंद में शतक ठोका हुआ है। अपनी इस पारी के दौरान राहुल ने 5 छक्के और 12 चौके लगाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 215.68 रहा था।

अब सवाल ये है कि क्या के एल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिलेगा। दरअसल के एल राहुल को वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला था जिसकी वजह उनका श्रीलंका वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन था। श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे पारियों में उन्होंने सिर्फ 28 रन बनाए थे। टी20 मैच में भी वो 24 रन बनाकर आउट हो गए थे। वैसे आपको बता दें के एल राहुल का टी20 में 50.66 का औसत है। [ये भी पढ़ें: 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में लसिथ मलिंगा से डर रहे थे विराट कोहली!]

एक दिलचस्प बात ये भी है कि टीम इंडिया मैनेजमेंट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 4 वनडे अर्धशतक लगाने वाले अजिंक्य रहाणे को टी20 टीम में नहीं रखा है। के एल राहुल टी20 टीम में बरकरार हैं। शायद टीम इंडिया 3 मैचों में जरूर के एल राहुल को मौका देने वाली है। वैसे के एल राहुल को टी20 टीम में रखने और रहाणे को बाहर करने पर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर खासे नाराज दिखे थे। उन्होंने फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर निकालने की वजह पूछी थी।

trending this week