×

जानें कब और कहां देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला टी20

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार शाम विशाखापत्तनम में पहला टी20 मैच खेला जाएगा।

विशाखापत्तनम में आज होने वाले टी20 अंतर्राष्ट्रीय के साथ ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे की शुरुआत होगी। टीम इंडिया ने नवंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली थी जो कि ड्रॉ रही थी, लेकिन अब भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया को अपनी जमीन पर हराने का मौका है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवर फॉर्मेट सीरीज के जरिए कप्तान विराट कोहली टी20 स्क्वाड में वापसी कर रहे हैं। दरअसल कोहली ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचों और टी20 सीरीज से ब्रेक लिया था।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए वर्ल्‍ड कप से पहले खिलाड़ियों को आजमाने का अंतिम मौका

विशाखापत्तनम के वाई एस राजशेखर रेड्डे एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में होने वाला पहला टी20 मैच दरअसल एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में में होना था। हालांकि बैंगलोर में चल रहे एयरो शो की वजह से कर्नाटक पुलिस ने खिलाड़ियों को सुरक्षा देने में असमर्थता जताई। जिसके बाद पहला मैच बैंगलोर से वाइजैग शिप्ट कर दिया है।

कब और कहां देखें मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला पहला टी20 मैच रविवार शाम 7 बजे शुरू होगा। मैच का सीधा लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दिखाया जाएगा। जबकि ऑनलाइन प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स की वेबसाइट और हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध रहेगा।

trending this week