'जल्द ही 6 गेंद में 6 छक्के लगाएंगे हार्दिक पांड्या'
हार्दिक के पिता हिमांशु पांड्या ने जताई उम्मीद
टीम इंडिया के ऑलराउंडर और लंबे लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर हार्दिक पांड्या का इन दिनों खूब जलवा है। हाथ में गेंद थमा दी जाए तो वो विकेट निकाल लेते हैं। हाथ में बल्ला हो तो छक्कों की बरसात कर देते हैं। हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी में एक खास बात नजर आती है, जब वो छक्के लगाते हैं तो लगातार छक्के लगाते हैं। अपने छोटे से अंतर्राष्ट्रीय करियर में पांड्या 4 बार छक्कों की हैट्रिक लगा चुके हैं। हार्दिक के पिता हिमांशु पांड्या को उम्मीद है कि जल्द ही उनका बेटा 6 गेंद में 6 छक्के लगाएगा।
हिमांशु पांड्या ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, 'हार्दिक ने अभी हाल ही में तीन छक्के लगातार मारे थे, ये चौथी बार है जब उन्होंने ऐसा कारनामा किया है। हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब वो एक ओवर में छह छक्के लगाएंगे और वो दिन ज्यादा दूर नहीं है।' कैसे 'सिक्स मशीन' बने हार्दिक पांड्या, इस वीडियो से खुलेगा 'राज'!
पांड्या अबतक अपनी 28 अंतर्राष्ट्रीय पारियों में 40 छक्के जड़ चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में तो वो जबर्दस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हार्दिक पांड्या के अबतक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 181 रन हैं। पांड्या का औसत 60.33 है और वो दो पारियों में अर्धशतक जड़ चुके हैं। पांड्या का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा 110.36 है और उनके बल्ले से अबतक सबसे ज्यादा 9 छक्के निकल चुके हैं। मतलब हर मुकाबले में उन्होंने औसतन 3 छक्के लगाए हैं। सीरीज में गेंदबाजी की बात करें तो हार्दिक पांड्या के नाम कुल 5 विकेट हैं।
COMMENTS