Advertisement

कोलकाता वनडे से पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को सता रहा है 'डर'!

कोलकाता वनडे से पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को सता रहा है 'डर'!

कूल्टर नाइल ने ईडन गार्डन्स में रनों की बारिश की आशंका जताई

Updated: September 19, 2017 1:50 PM IST | Edited By: Anoop Singh

चेन्नई वनडे में टीम इंडिया से हार झेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम 'खौफ' में है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने कोलकाता वनडे में रनों की बारिश की आशंका जताई है। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले कूल्टर नाइल कोलकाता की पिच को अच्छी तरह जानते हैं, उनका कहना है कि भले ही पहले वनडे में कंगारू तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिली हो लेकिन ईडन गार्डन्स में ऐसा होना मुश्किल है क्योंकि वहां की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग सरीखी है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बातचीत में कूल्टर नाइल ने कहा, 'कोलकाता की पिच बिलकुल सपाट है और यहां खूब रन बनते हैं। साथ ही यहां काफी लोग आते हैं जो कि टीम इंडिया का पूरा समर्थन करेंगे। इस मैच में रनों की बारिश होगी।' कूल्टर नाइल का ये बयान कंगारू गेंदबाजों के लिए चेतावनी की तरह है क्योंकि चेन्नई वनडे में एक समय ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भले ही टीम इंडिया के 5 विकेट गिरा दिए थे लेकिन इसके बावजूद विराट की सेना ने स्कोर बोर्ड पर 281 रनों का बड़ा स्कोर लगा दिया था। अब अगर कोलकाता की पिच अच्छी हुई तो टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर खूब रन बनाएगा। खासकर रोहित शर्मा जिन्होंने इस मैदान पर 264 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली हुई है। कोलकाता में मैच तो छोड़िए प्रैक्टिस भी नहीं कर पा रही ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया

कोलकाता के मैदान पर खेले गए कुछ मुकाबलों में खूब रन बने हैं। कोलकाता में इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच मुकाबले के दौरान यहां 637 रन बन गए थे। इसके अलावा साल 2014 में टीम इंडिया ने ईडन गार्डन्स पर श्रीलंका के खिलाफ 404 रन बना दिए थे। वैसे आपको बता दें इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक 21 सितंबर को कोलकाता में रुक-रुककर बारिश हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो मैच में ओवरों की कटौती भी की जा सकती है।
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement