Advertisement

भारत ने 137 रन से जीता मेलबर्न टेस्ट, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

भारत ने मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 261 रन पर ऑलआउट कर मैच में 137 रन की जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत के पास सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल हो गई है।

भारत ने 137 रन से जीता मेलबर्न टेस्ट, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
Updated: December 30, 2018 7:59 AM IST | Edited By: Viplove Kumar

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले का आज पांचवां दिन है। बारिश के कारण पांचवें दिन रविवार के खेल में देरी हुई। अंतिम दिन रविवार को बारिश के कारण सुबह के सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। लंच के बाद मैच शुरु होते ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के दोनों विकेट आउट कर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली।

पांचवें दिन लंच के बाद बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो विकेट भारत ने महज तीन रन से भीतर निकाल लिए। जसप्रीत बुमराह ने 63 रन पर पैट कमिंस का विकेट हासिल किया जबकि नाथन लियोन को 7 रन पर इशांत शर्मा ने आउट कर मैच भारत की झोली में डाल दिया।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में पांचवें और आखिरी दिन रविवार को भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 261 रनों पर समाप्त कर यह जीत हासिल की।

भारत ने अपनी दूसरी पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन आठ विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए थे। पैट कमिंस (63) और नाथन लियोन (7) नाबाद थे। इसके बाद, पांचवें और आखिरी दिन का पहला सत्र बारिश के कारण बाधित रहा और ऐसे में पहले सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई। इसके साथ ही भोजनकाल की घोषणा कर दी गई।

दूसरे सत्र में अपने बाकी बचे 141 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए कमिंस और नाथन ने 46 रन ही जोड़े थे कि जसप्रीत बुमराह ने कमिंस को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट करा टीम का विकेट गिरा दिया। कमिंस ने इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में खेली गईं 114 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाया।

इसके बाद, 10वें विकेट के लिए नाथन का साथ देने उतरे जोश हेजलवुड (0) को इशांत शर्मा ने एक भी रन जोड़ने का मौका नहीं दिया। इशांत ने नाथन को 261 के स्कोर पर आउट करने के साथ ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी समाप्त कर दी और भारत ने 137 रनों से जीत हासिल की। नाथन विकेट के पीछे खड़े रिषभ पंत के हाथों लपके गए।

भारत के लिए इस पारी में जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लिए, वहीं मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा को दो-दो विकेट मिले।

https://www.cricketcountry.com/hi/news/virat-kohli-equalls-sourav-gangulys-record-of-most-wins-in-overseas-tests-as-captain-784743

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement