पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने छू लिया '500 का आंकड़ा'
तीसरा वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए करो या मरो का है
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस फैसले के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पहले बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते ही ऑस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट में कुल 500 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बन गई। पहले बल्लेबाजी करने के मामले में दुनिया की कोई भी टीम ऑस्ट्रेलिया के आस-पास नहीं है। ये भी पढ़ें: करो या मरो के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों की बात करें तो सबसे आगे ऑस्ट्रेलिया (500*) है। वहीं दूसरे नंबर पर पाकिस्तान (468), तीसरे पर भारत (435), चौथे पर श्रीलंका (404), पांचवें पर न्यूजीलैंड (370), छठे पर वेस्टइंडीज (340), सातवें पर इंग्लैंड (336), आठवें पर दक्षिण अफ्रीका (291), नवें पर जिम्बाब्वे (239) और दसवें पर बांग्लादेश (167) है। साफ है पहले बल्लेबाजी करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के आस-पास भी कोई टीम नहीं है और ऑस्ट्रेलिया 500 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली पहली टीम बन गई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। होल्कर के मैदान पर भारत का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। टीम इंडिया ने यहां 4 मैच खेले हैं और चारों ही मैचों में टीम इंडिया को यहां जीत मिली है। इस मैच में भारतीय टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी टीम में 2 बगलाव किए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे मैच में पीटर हैंड्सकॉम्ब और एरन फिंच को टीम में शामिल किया है।Australia win the toss at Indore. Elect to bat first #INDvAUS pic.twitter.com/XuY9OaHm9M
— BCCI (@BCCI) September 24, 2017
Also Read
- IND VS AUS: भारतीय टीम ने नौ स्पिनरों के खिलाफ किया अभ्यास, द्रविड़ ने गिल को दिया स्वीप खेलने का मंत्र
- साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी की भविष्यवाणी, ऑस्ट्रेलिया जीतेगी टेस्ट सीरीज, यह होगा अंतर
- IND VS AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल, हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, कब और कहां देखें ?
- 36 साल पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था रोमांचक मुकाबला, टाई पर खत्म हुआ था टेस्ट मैच
- IND vs AUS: नागपुर टेस्ट से पहले टीम इंडिया की इस कमजोरी ने बढ़ाई कोच द्रविड़ की टेंशन
COMMENTS