Aaron Finch and Virat Kohli are in a shoot-out for the series. © AFP
मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम जीत हासिल करने के लिए अपना सबकुछ झोंकने को तैयार है। टीम इंडिया ने टेस्ट में जीत हासिल कर इतिहास रचा था। शुक्रवार को वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने का मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहेगी।
दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है और ऐसे में शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में होने वाला तीसरा तथा आखिरी मैच निर्णायक बन गया है। सिडनी में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 34 रनों से जीत हासिल की थी तो एडिलेड में भारत ने बराबरी कर ली थी।
पढ़ें:- मेलबर्न वनडे से पहले जानिए क्या कहता है भारत का रिकॉर्ड
सीरीज रोमांचक मोड़ पर है भारत को ऑस्ट्रेलिया में दो लगातार सीरीज जीतने का कारनामा करना है। ऑस्ट्रेलिया लगातार पांच वनडे सीरीज की हार से उबरना चाहेगी। कप्तान कोहली जीत के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते। ऐसे में वह टीम में बदलाव कर सकते हैं।
टीम के दोनों ओपनर्स एक साथ रन बनाने में नाकाम रहे हैं। रोहित शर्मा और शिखर धवन मेलबर्न में हर हाल में बेहतर शुरुआत दिलाना चाहेंगे। मिडिल ऑर्डर में भी टीम को सुधार की जरूरत है। महेंद्र सिंह धोनी ने एडिलेड में अच्छी पारी खेली थी उनको उसे आगे बढ़ाना होगा।
पढ़ें:- ‘माही भाई की बल्लेबाजी से बल्लेबाजों को आत्मविश्वास मिलता है’
भारतीय गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया पर लगाम लगाने में कामयाब रही है लेकिन विकेट नहीं झटक पाई है। आखिरी के ओवर्स में गेंदबाज कामयाबी हासिल कर रहे हैं जबकि जरूरत नियमित अंतराल पर विकेट हासिल करने की है। भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की चौकड़ी इस मैच में भी उतरी को उनके बेहतर रणनीति बनानी होगी।
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, शुभमन गिल और मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, पीटर सिडल, एडम जांपा और बिली स्टेनलेक।