Advertisement
करो या मरो के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया
ऑस्ट्रेलिया की टीम में 2 बदलाव हुए हैं, टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में पहली बार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों टीमों के लिए ये मैच बेहद अहम है। अगर भारत इस मैच को जीत लेता है तो वो साल 2013 के बाद एक बार फिर से अपनी धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज अपने नाम कर लेगा। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास सीरीज बचाने का ये आखिरी मौका है। अगर ऑस्ट्रेलिया भारत से ये मैच हार जाता है तो वो सीरीज गंवा बैठेगा क्योंकि कंगारू टीम इससे पहले खेले गए दोनों मुकाबले हार चुकी है।
टॉस जीतकर क्या बोले स्टीवन स्मिथ: हम पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे। हमें पूरी उम्मीद है कि हम बड़ा स्कोर बनाकर भारत को बैकफुट पर धकेल देंगे। अगले तीनों ही मैच हमारे लिए बहुत अहम हैं। हमारी टीम में 2 बदलाव हुए हैं। हिल्टन कार्टराइट, मैथ्यू वेड की जगह एरन फिंच और पीटर हैंड्सकॉम्ब की खेलेंगे। पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है और हम इसका पूरा फायदा उठाएंगे। हमने मिडल ऑर्डर को मजबूत किया है और हम आज जरूर वापसी करेंगे। ये भी पढ़ें: इंदौर वनडे, लाइव ब्लॉग: टीम इंडिया की नजरें सीरीज जीतते हुए नंबर 1 बनने पर
टॉस हारने पर क्या बोले विराट कोहली: हम भी पहले बल्लेबाजी करने चाहते थे लेकिन पिच लाइट्स में बल्लेबाजों को और ज्यादा मदद करती है। हो सकता है कि पिच दूसरी पारी में थोड़ी धीमी हो जाए। मैंने इस मैदान पर पहले भी खेला है। हमारे गेंदबाज शानदार फॉर्म में है और लेग स्पिनर्स किसी भी पिच पर गेंद को टर्न कर सकते हैं। हमारी टीम में कोई भी बदलाव नहीं है।
क्या कहती है इंदौर की पिच: माना जा रहा है इंदौर की पिच पर रनों का अंबार लग सकता है। पिच पर घास बिल्कुल भी नहीं है और ऐसे में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान होगा। स्टेडियम की बाउंड्री भी बहुत छोटी है और ऐसे में स्कोर 300 के पार आसानी से पहुंच सकता है।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): एरन फिंच, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंडस्काम्ब (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, नाथन कूल्टर-नाइल, केन रिचर्डसन।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, युजवेंद्र चहल।
COMMENTS