Mayank Agarwal (PTI Image)भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शीर्ष क्रम बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को खिलाने की बात कही है। कुंबले का मानना है कि केएल राहुल और मुरली विजय के लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए शीर्ष क्रम में बदलाव किया जाना चाहिए।
विराट एक बार 20-30 रन बना ले तो वो शतक पूरा करता है: अनिल कुंबले
क्रिकनेक्स्ट से बातचीत में दिग्गज कहा, “मैं जरूर मयंक अग्रवाल को प्लेइंग इलेवन में जगह देता, मुझे लगता है कि एक युवा बल्लेबाज के टीम में होने से आपको वो ऊर्जा मिलेगी जिसकी टीम को जरूरत है। हमने हनुमा विहारी को प्रदर्शन करते देखा है, हमने कुलदीप यादव को प्रदर्शन करते देखा है, रिषभ पंत को देखा है तो मयंक अग्रवाल को मौका देने में क्या बुराई है।”
दो स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरे भारत
पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम चार तेज गेंदबाजों और एक पार्ट टाइम स्पिनर के साथ उतरी थी, जबकि एडिलेड में फुल पेस अटैक के साथ केवल एक स्पिन गेंदबाज को खिलाया गया था। हालांकि कुंबले का कहना है कि टीम को तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर खिलाने चाहिए।
विराट कोहली के साथ मैदान पर हुई बहस का मजा ले रहे हैं टिम पेन
अपने समय के महान स्पिन गेंदबाज ने कहा, “मुझे पांच गेंदबाजों की जरूरत होगी क्योंकि तेज गेंदबाज थके हैं तो आप एक और तेज गेंदबाज के साथ नहीं जाएंगे। इसलिए शमी, बुमराह और इशांत तीन तेज गेंदबाज होंगे और उनके समर्थन के लिए दो स्पिनर, मैं अनुभव के साथ जाउंगा, अश्विन और जडेजा बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। इसलिए ये आपके निचले क्रम के पांच खिलाड़ी होंगे।”
अजेय नहीं है ऑस्ट्रेलिया, भारत को उठाना होगा मौके का फायदा
कुंबले का मानना है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया के पास सीरीज में बढ़त बनाने का अच्छा मौका है क्योंकि विपक्षी टीम की बल्लेबाजी खास नहीं रही है। पूर्व कोच ने कहा, “पहले दो टेस्ट मैचों को देखा जाय को मुझे लगता है कि भारत के पास अब भी मौका है। मेरा मतलब है कि टीम इंडिया के पास क्वालिटी है, ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी अजेय नहीं है लेकिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रास्ता दे दिया है और चुनौती ये होगी कि ऑस्ट्रेलिया उससे अंदर आ जाएगी या भारत दरवाजा बंद कर पाएगा। इसके लिए हमें इंतजार करना होगा।”