पेसर सिडल ने एमसीजी टेस्ट में परिणाम निकलने की उम्मीद जताई
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में परिणाम निकलने की उम्मीद जताई है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से एमसीजी पर खेला जाएगा। सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रन से हराया था जबकि पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था।
सिडल ने पिच के बारे में कहा कि पिछली गर्मियों में आईसीसी ने इसे बेहद खराब करार दिया था जब एशेज टेस्ट ड्रॉ रहा था। लेकिन इस बार यहां परिणाम जरूर निकलेगा।
एमसीजी के क्यूरेटर मैट पेज ने विश्वास जताया है कि इस बार पिच जीवंत होगी। यहां पर भी ड्रॉप इन विकेट का इस्तेमाल होगा। क्यूरेटर के मुताबिक पिच से घास रहेगी और विकेट बल्लेबाजों के मुफीद होगा।
सिडल ने गुरुवार को कहा, ' इस साल ये विकेट अच्छा रहा है।' मैंने यहां कई मैच खेले हैं। जब मैं यूएई से साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए यहां खेलने आया जो ये विकेट अच्छा खेल रहा था। यहां परिणाम जरूर निकलेगा। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया विकेट को लेकर कितनी बाते हुई लेकिन पिछले सप्ताह एमसीजी पर खिलाडि़यों ने खेला।'
मौजूदा सीजन में शेफील्ड शील्ड मैच में एमसीजी पर तीन शतक लगे थे। इस विकेट पर एडिलेड टेस्ट में डेब्यू करने वाले मार्कस हैरिस ने 250 रन की पारी इस वर्ष शेफील्ड शील्ड में खेली थी। इसके बाद उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया था।
COMMENTS