Tim Paine ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब की जगह मिशेल मार्श को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। कप्तान टिम पेन का कहना है कि गेंदबाजों के वर्कलोड को कम करने के लिए ऑलराउंडर मार्श को बॉक्सिंग डे टेस्ट में मौका दिया गया है।
कप्तान पेन ने कहा, “हमारा विश्वास है कि मिच टीम में आकर बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन कर सकता है, साथ ही वो गेंदबाजों को समर्थन दे सकता है। ये एक लंबी सीरीज है, हमारे गेंदबाजों का वर्कलोड काफी ज्यादा है और हमे लगता है कि हमे मिच की गेंदबाजी की जरूरत पड़ेगी।”
बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब की जगह मिशेल मार्श को मौका
दो मैच खेलने के बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर हुए बल्लेबाज हैंड्सकॉम्ब के बारे में कप्तान ने कहा, “मुझे यकीन है कि पीट निराश होगा। मुझे विश्वास है कि चयनकर्ताओं ने उसके साथ बातचीत की है कि कुछ ऐसी चीजें हैं जिन पर उसे काम करने की जरूरत है और पीट उसके लिए तैयार है।”
पेन ने आगे कहा, “अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में पीट हमारे लिए काफी टेस्ट रन बनाएगा और ना केवल बल्लेबाजी करेगा बल्कि फील्डिंग के मामले में भी टीम के लिए काफी कुछ करेगा। हमे यकीन है कि वो ऑस्ट्रेलिया के लिए ढेर सारे रन बनाएगा।”
2014 के मुकाबले एमसीजी पिच पर ज्यादा घास है: विराट कोहली
पेन ने ये भी माना कि सिडनी में होने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब की वापसी हो सकती है। कप्तान ने कहा, “सिडनी ऐसी जगह है जहां गेंद स्पिन होती है। मुझे लगता है कि लोग बहुत जल्दी लौट आएंगे क्योंकि वो स्पिन के खिलाफ हमारा सबसे अच्छा बल्लेबाज है। मुझे पता है कि वो टीम में वापसी करने के लिए हरसंभव कोशिश करेगा।”