डेविड वॉर्नर 100वें वनडे में शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने
डेविड वॉर्नर 100वें वनडे में शतक लगाने वाले दुनिया के 8वें खिलाड़ी बने
भारत के खिलाफ चौथे वनडे मैच में डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें वनडे मैच को यादगार और ऐतिहासिक बना दिया। 100वें वनडे मैच में वॉर्नर ने शानदार शतक लगाया और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 100वें वनडे में शतक लगाने वाले वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा इस उपलब्धि को अपने नाम करने वाले वो दुनिया के आठवें खिलाड़ी बन गए हैं। शुरुआती 3 मैचों में खामोश रहने वाले वॉर्नर ने चौथे मैच में जमकर अपना जलवा दिखाया और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। आइए आपको बताते हैं कि वॉर्नर ने किन रिकॉर्डों को अपने नाम किया।
100वें वनडे में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले, दुनिया के 8वें खिलाड़ी: अपने 100वें वनडे में वॉर्नर ने शतक लगाते ही इतिहास रच दिया। वॉर्नर ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वॉर्नर से पहले कभी भी किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 100वें वनडे मैच में शतक नहीं लगाया था। वॉर्नर से पहले 100वें वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड जैफ मार्श (81) के नाम था।
वॉर्नर ने मार्श को पीछे छोड़कर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। वहीं वॉर्नर 100वें वनडे में शतक लगाने वाले दुनिया के 8वें खिलाड़ी बन गए हैं। वॉर्नर से पहले गॉर्डन ग्रीनीज, क्रिस क्रेन्स, मोहम्मद यूसुफ, कुमार संगाकारा, क्रिस गेल, मार्कस ट्रेसकोथिक, रामनरेश सरवन ने भी 100वें वनडे में शतक लगाया था।
100वें वनडे मैच तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी: वॉर्नर अब 100 मैच के बाद वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। वॉर्नर सिर्फ हाशिम आमला से ही पीछे हैं। 100 वनडे के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड आमला के नाम हैं। आमला ने 100 वनडे मैच में 4,808 रन बनाए हैं। वहीं आमला के नाम 4,178* रन हो गए हैं। तीसरे नंबर पर गॉर्डन ग्रीनीज (4,177), चौथे पर विवियन रिचर्ड्स (4,146) और पांचवें पर कोहली (4,107) हैं।
Also Read
- भारत दौरे पर न आ पाने का ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर को हमेशा रहेगा मलाल
- पूर्व स्पिनर का मानना, ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड की तरह अलग-अलग कोच की जरुरत
- भारत दौरे से पहले डेविड वार्नर ने स्वीकारा, बोले- मैं काफी थक गया हूं
- रवींद्र जडेजा की फिटनेस को लेकर आई बड़ी खबर, NCA की रिपोर्ट से होगा फैसला
- Live Streaming IND Vs NZ 1st T20I: जानिए कब, कहां और कैसे देखें पहला T20I मैच
COMMENTS