बैंगलोर वनडे से पहले जसप्रीत बुमराह की 'बूम-बूम' ट्रेनिंग: देखिए वीडियो
चिन्नस्वामी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला कल
टीम इंडिया भले ही वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को चित कर चुकी है। भले ही वो चेन्नई, कोलकाता और इंदौर में हुए तीनों मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है लेकिन वो चौथे वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया को मात देने के लिए बेकरार है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बुधवार को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया। खासकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गजब की ट्रेनिंग करते नजर आए। बुमराह ने नेट्स पर यॉर्कर गेंदों की प्रैक्टिस की और वो कभी ऑफ स्टंप तो कभी लेग स्टंप उड़ाते दिखे।
बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। जिसमें बुमराह ने पहले ऑफ स्टंप उड़ाया। उसके बाद उन्होंने लेग स्टंप को उड़ाया और आखिर में बुमराह ने दो स्टंप उड़ा दिए। वैसे ऐसा पहली बार नहीं है कि जसप्रीत बुमराह यॉर्कर गेंद की प्रैक्टिस कर रहे हों। जसप्रीत बुमराह हर मैच से पहले यॉर्कर गेंदों की प्रैक्टिस करते हैं, जिसका नतीजा मैचों में दिखता है। स्लॉग ओवर्स में बुमराह गजब की यॉर्कर से विरोधी बल्लेबाजों को बांध देते हैं। स्टीवन स्मिथ के दोस्तों की वजह से हार रही है ऑस्ट्रेलियाई टीम जसप्रीत बुमराह अपने करियर में 24 मैच में कुल 44 विकेट झटक चुके हैं। इन 44 शिकारों में वो 17 बार विरोधी बल्लेबाजों को बोल्ड कर चुके हैं। वैसे मौजूदा सीरीज की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन विकेट लिए हैं। लेकिन डेथ ओवर्स में उन्होंने जबर्दस्त गेंदबाजी की है। बेंगलुरू की पिच बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है और ऐसी पिच पर बुमराह अपनी यॉर्कर से बल्लेबाजों को बांध सकते हैं और उन्हें आउट भी कर सकते हैं।Target hitting at its very best - Boom Boom @Jaspritbumrah93 #TeamIndia #INDvAUS pic.twitter.com/BVszZ7Urkd
— BCCI (@BCCI) September 27, 2017
Also Read
- IND vs AUS: विराट कोहली लगा सकते हैं इन 3 रिकॉर्ड्स पर निशाना
- IND VS AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल, हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, कब और कहां देखें ?
- क्या विराट कोहली का बल्ला तय करेगा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का नतीजा, जान लीजिए आंकड़े
- 36 साल पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था रोमांचक मुकाबला, टाई पर खत्म हुआ था टेस्ट मैच
- 'उसको छोड़ दे...' जब ईशांत ने नाराज कोहली को बुमराह से बात करने से रोका
COMMENTS