Advertisement

जब रोहित शर्मा के सिर पर लगा मैथ्यू वेड का थ्रो

जब रोहित शर्मा के सिर पर लगा मैथ्यू वेड का थ्रो

बैंगलौर वनडे के दौरान विकेटकीपर मैथ्यू वेड की फेंकी गेंद रोहित के सिर पर जा लगी।

Updated: September 29, 2017 9:55 AM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे वनडे के दौरान टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा का कारण बने रहें। चाहें वह उनके शानदार छक्के हो या फिर उनका अजीब रन आउट लेकिन बैंगलौर वनडे के दौरान रोहित शर्मा के साथ एक और हादसा हुआ था। बल्लेबाजी करते समय ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड का थ्रो सीधा रोहित के सिर पर जाकर लगा। हालांकि हेलमेट पहनने की वजह से रोहित को कोई चोट नहीं आई। यह मामला 16वें ओवर का है जब ट्रैविस हेड की चौथी गेंद पर रोहित ने कवर्स की तरफ फ्लिक कर एक रन लिया।

रन लेने के बाद जब रोहित नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे। जब वेड ने ट्रैविस हेड की तरफ गेंद फेंकी जो गलती से रोहित के सिर पर लग गई। रोहित के सिर पर गेंद लगते ही वेड ने उनसे माफी मांगी और उनका हाल पूछा। रहाणे भी अपने साथी खिलाड़ी की खबर लेने आगे आए लेकिन रोहित ने इशारे से बताया कि वह एकदम ठीक हैं। इस बीच कमेंट्री बॉक्स में बैठे ब्रैट ली ने कहा कि मैदान पर हर समय हेलमेट पहनना काफी जरूरी होता है। साथ भी कभी भी गेंद से नजर ना हटाएं पता नहीं कब गेंद आपकी तरफ आ जाय। [ये भी पढ़ें: ट्विटर पर फैंस ने विराट के सिर फोड़ा हार का ठीकरा]

बैंगलौर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रोहित ने 65 रनों की शानदार पारी खेली। 55 गेंदो में 5 छक्कों और 1 चौकों की मदद से रोहित ने ये पारी खेली। लग रहा था कि रोहित कोई बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन 23वें ओवर में विराट कोहली के साथ तालमेल में हुई गड़बड़ी के बाद रोहित रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। भारत ये मैच 21 रनों से हार गया।
Advertisement
Advertisement